ETV Bharat / international

कनाडा में इस्लामोफोबिया को लेकर विवाद में फंसे कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार - Conservative Party candidate

कनाडा में टीकाकरण और इस्लामोफोबिया के मुद्दे पर विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवारों के बयानों को लेकर 20 सितंबर के चुनाव से पहले विवाद खड़ा हो गया है.

Canada
Canada
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 3:55 PM IST

टोरंटो : कनाडा में 20 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले पार्टियों की बयानबाजी से विवाद पैदा हो गया है. दरअसल, बयान टीकाकरण औक इस्लामोफोबिया को लेकर है. इस्लाम धर्म के प्रति पूर्वाग्रह, नफरत और डर की भावना को इस्लामोफोबिया कहते हैं.

नोवा स्कोटिया के कंजर्वेटिव उम्मीदवार ने पूर्व में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शरिया कानून और बुर्का पर प्रतिबंध लगाने के समर्थन में टिप्पणियां की थी. हालांकि उन्होंने बाद में इसके लिए माफी मांग ली थी.

शुक्रवार को कंजर्वेटिव पार्टी ने इसकी पुष्टि की कि उन्होंने टोरंटो में बीचेज-ईस्ट यॉर्क के उम्मीदवार को चुनावी दौड़ से हटा लिया क्योंकि यहां से लिबरल पार्टी के सांसद नेट ईर्सकिन-स्मिथ ने कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार के 2017 के इस्लामोफोबिक ट्वीट को उजागर किया था.

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एरिन ओ टुले ने कहा कि पार्टी देश को साथ लाने और अर्थव्यवस्था के लिहाज से देश को फिर से अपने पैर पर खड़ा करने के विचार के आधार पर सकारात्मक अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ें-तालिबान ने लड़कियों, महिलाओं को सशर्त कक्षाओं में पढ़ने की अनुमति दी

वहीं ओ टुले ने कंजर्वेटिव पार्टी के उन उम्मीदवारों के वरिष्ठ नागरिकों के घरों में जाकर प्रचार अभियान में शामिल होने को लेकर भी एक तरह से मौन धारण कर रखा है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है. उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने उम्मीदवारों ने टीके की खुराक नहीं ली है.

(एपी)

टोरंटो : कनाडा में 20 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले पार्टियों की बयानबाजी से विवाद पैदा हो गया है. दरअसल, बयान टीकाकरण औक इस्लामोफोबिया को लेकर है. इस्लाम धर्म के प्रति पूर्वाग्रह, नफरत और डर की भावना को इस्लामोफोबिया कहते हैं.

नोवा स्कोटिया के कंजर्वेटिव उम्मीदवार ने पूर्व में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शरिया कानून और बुर्का पर प्रतिबंध लगाने के समर्थन में टिप्पणियां की थी. हालांकि उन्होंने बाद में इसके लिए माफी मांग ली थी.

शुक्रवार को कंजर्वेटिव पार्टी ने इसकी पुष्टि की कि उन्होंने टोरंटो में बीचेज-ईस्ट यॉर्क के उम्मीदवार को चुनावी दौड़ से हटा लिया क्योंकि यहां से लिबरल पार्टी के सांसद नेट ईर्सकिन-स्मिथ ने कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार के 2017 के इस्लामोफोबिक ट्वीट को उजागर किया था.

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एरिन ओ टुले ने कहा कि पार्टी देश को साथ लाने और अर्थव्यवस्था के लिहाज से देश को फिर से अपने पैर पर खड़ा करने के विचार के आधार पर सकारात्मक अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ें-तालिबान ने लड़कियों, महिलाओं को सशर्त कक्षाओं में पढ़ने की अनुमति दी

वहीं ओ टुले ने कंजर्वेटिव पार्टी के उन उम्मीदवारों के वरिष्ठ नागरिकों के घरों में जाकर प्रचार अभियान में शामिल होने को लेकर भी एक तरह से मौन धारण कर रखा है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है. उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने उम्मीदवारों ने टीके की खुराक नहीं ली है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.