ETV Bharat / international

भारत की सीमा पर चीन की निर्माण गतिविधियां चिंताजनक : अमेरिकी सांसद

भारत और चीन के बीच मई से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध चल रहा है. विवाद पर अमेरिका लगातार भारत का समर्थन कर रहा है. अब अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने चीन की मंशा पर सवाल उठाए हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

us
अमेरिका
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:29 PM IST

वाशिंगटन : लद्दाख में भारतीय सीमा पर चीन की अवैध निर्माण गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने कहा कि उनका देश हमेशा भारत के साथ खड़ा रहेगा और चीनी सरकार या किसी अन्य के बदलाव के प्रयास का विरोध करेगा, जो क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए चुनौती हो.

चीन के सैन्य उकसावे से तनाव बढ़ेगा

डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने मंगलवार को कहा कि भारत से लगती विवादित सीमा पर चीनी सेना द्वारा निर्माण की खबरों के बारे में मुझे जानकारी है और मैं इनसे चिंतित हूं. अगर यह रिपोर्ट सच हैं तो चीन के सैन्य उकसावे से क्षेत्र में तनाव बढ़ता रहेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका हिंद प्रशांत क्षेत्र में हमारे भारतीय साझेदार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और चीन या किसी अन्य द्वारा बदलाव के किसी भी प्रयास का विरोध करेगा, जो शांति एवं स्थिरता को चुनौती हो.

चीन पूर्वी लद्दाख में निर्माण गतिविधियां कर रहा

इलिनोइस से भारतीय अमेरिकी सांसद ने उपग्रह से ली गई तस्वीरों के संबंध में बयान जारी किया है. इन तस्वीरों में दिख रहा है कि चीन पूर्वी लद्दाख में निर्माण गतिविधियां कर रहा है. जुलाई में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने अपना वार्षिक नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन अधिनियम पारित किया था. इसमें कृष्णामूर्ति का द्विदलीय संशोधन शामिल किया गया है, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ चीन की आक्रामकता को खत्म करने की मांग करता है.

वाशिंगटन : लद्दाख में भारतीय सीमा पर चीन की अवैध निर्माण गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने कहा कि उनका देश हमेशा भारत के साथ खड़ा रहेगा और चीनी सरकार या किसी अन्य के बदलाव के प्रयास का विरोध करेगा, जो क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए चुनौती हो.

चीन के सैन्य उकसावे से तनाव बढ़ेगा

डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने मंगलवार को कहा कि भारत से लगती विवादित सीमा पर चीनी सेना द्वारा निर्माण की खबरों के बारे में मुझे जानकारी है और मैं इनसे चिंतित हूं. अगर यह रिपोर्ट सच हैं तो चीन के सैन्य उकसावे से क्षेत्र में तनाव बढ़ता रहेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका हिंद प्रशांत क्षेत्र में हमारे भारतीय साझेदार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और चीन या किसी अन्य द्वारा बदलाव के किसी भी प्रयास का विरोध करेगा, जो शांति एवं स्थिरता को चुनौती हो.

चीन पूर्वी लद्दाख में निर्माण गतिविधियां कर रहा

इलिनोइस से भारतीय अमेरिकी सांसद ने उपग्रह से ली गई तस्वीरों के संबंध में बयान जारी किया है. इन तस्वीरों में दिख रहा है कि चीन पूर्वी लद्दाख में निर्माण गतिविधियां कर रहा है. जुलाई में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने अपना वार्षिक नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन अधिनियम पारित किया था. इसमें कृष्णामूर्ति का द्विदलीय संशोधन शामिल किया गया है, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ चीन की आक्रामकता को खत्म करने की मांग करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.