वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन और धुर वामपंथी, राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडेन की जीत के लिए 'लालायित' है क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार चीन को नौकरियां सौंप देंगे.
ट्रंप ने कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन को आत्मसमर्पण के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि बाइडेन चीन पर शुल्क में कटौती करेंगे. वह पहले ही कह चुके हैं कि वह चीन पर लगे शुल्क हटाएंगे.
'चीन और क्यूबा के साथ किया समझौता'
उन्होंने कहा कि बाइडेन के बारे में एक बात सतत है और वह है आत्मसमर्पण. वह आत्म समर्पण कर देते हैं, भले ही वह चीन हो या क्यूबा हो. आपने क्यूबा के साथ जो समझौता किया था, वह कितना बुरा था? मैंने उसे समाप्त किया. उन्होंने कहा कि इसलिए चीन और धुर वामपंथी बाइडेन की जीत के लिए लालायित हैं क्योंकि वह चीन को हमारी नौकरियां सौंप देंगे.
पढ़ें: ट्रंप ने किया इम्यून होने का दावा, ट्विटर ने छिपाई पोस्ट
'अमेरिका पर हो जायेगा चीन का कब्जा'
ट्रंप ने आगे कह कि यदि यह निष्क्रिय व्यक्ति (बाइडेन) राष्ट्रपति बन जाता है, तो अमेरिका पर चीन का कब्जा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वह आगामी चार साल में अमेरिका को दुनिया में विनिर्माण की महाशक्ति बना देंगे और चीन पर निर्भरता को समाप्त कर देंगे.