ओटावा: कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीमा को एक और महीने तक गैर-जरूरी यात्रा के लिए बंद रखने पर सहमति व्यक्त की है. ये जानकारी कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मंत्री बिल ब्लेयर ने दी. शुक्रवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते को पहली बार मार्च में शुरू किया गया था और तब से ये हर महीने बढ़ रहा है. अब ये आगामी 21 सितंबर तक लागू रहेगा.
ब्लेयर ने ट्वीट किया कि, 'हम 21 सितंबर, 2020 तक और 30 दिनों के लिए कनाडा-अमेरिका सीमा पर पारस्परिक प्रतिबंधों को बढ़ा रहे हैं. हम अपने समुदायों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कार्य करना जारी रखेंगे.'
पढ़ें: संप्रभुता पर आंख उठाने वालों को देश, सेना ने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया : मोदी
इस समझौते के अंतर्गत व्यापार और वाणिज्य की गतिविधियों के साथ-साथ अस्थायी विदेशी श्रमिकों और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों जैसे नर्सों को छूट दिया गया है. पर्यटकों के लिए और सीमा पार भ्रमण को प्रतिबंधित रखा गया है.