टोरंटो : कनाडा के विशेष बलों को अफगानिस्तान (Afghanistan) में तैनात किया जाएगा, ताकि काबुल में देश का दूतावास बंद किए जाने से पहले कनाडाई कर्मचारियों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके. योजना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने यह बात बताई. अधिकारी जो मामले के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे, ने यह नहीं बताया कि कितने विशेष बलों को भेजा जाएगा.
अफगानिस्तान में अपना युद्ध समाप्त करने की अमेरिका की योजना से महज कुछ हफ्तों पहले बाइडन प्रशासन भी 3,000 नए सैनिकों को काबुल हवाईअड्डे भेज रहा है, ताकि अमेरिकी दूतावास (US Embassy) को आंशिक तौर पर खाली कराने में मदद मिल सके.
पढ़ें : कोविड काल में उ. अमेरिका में हुआ हरित स्थान और नस्लीय न्याय जैसे मुद्दों का उभार
ये कदम देश के अधिकांश हिस्सों पर बहुत तेज गति से हो रहे तालिबान के कब्जे के बीच उठाए जा रहे हैं, जिसने दूसरे सबसे बड़े शहर और तालिबान आंदोलन की जन्मस्थली कंधार पर गुरुवार को अपना नियंत्रण कर लिया.
ब्रिटेन ने भी कहा था कि बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच ब्रितानी नागिरकों को सुरक्षित निकालने के लिए वह अफगानिस्तान में करीब 600 सैनिक भेजेगा.