सैकरामेंटो (अमेरिका) : अमेरिकी सरकार (US Government) की सलाह के बाद कैलिफोर्निया राज्य लोगों से कोविड-19 रोधी टीके (anti Covid-19 vaccine) की खुराक लेने के बाद भी बंद स्थानों पर मास्क पहनने की अपील कर रहा है.
कैलिफोर्निया ने यह घोषणा तब की जब एक दिन पहले रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) ने सलाह दी कि पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके लोग ऐसे बंद स्थानों के भीतर मास्क लगाएं जहां सामुदायिक रूप से संक्रमण फैलने की आशंका अधिक है.
पढ़ें : अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति को पिस्तौल से मारने, गला दबाने वाला वीडियो आने के बाद आक्रोश
कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने कहा कि राज्य के करीब चार करोड़ निवासियों में से 90 प्रतिशत से अधिक ऐसे इलाकों में रहते हैं, जहां सामुदायिक संक्रमण (community infection) फैलने का जोखिम है.
उत्तर कैरोलाइना के स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया है. आदेशानुसार जो कर्मचारी 30 सितंबर तक कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक नहीं लेंगे, उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा जिसमें नौकरी से निकालना भी शामिल होगा.
(पीटीआई-भाषा)