वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने प्रतिनिधि सभा के सदस्यों को कश्मीर और अफगानिस्तान के बारे में गोपनीय जानकारी देने के लिए बैठक की.
अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने ट्वीट किया कि दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिका की कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने गुरुवार सुबह कश्मीर और अफगानिस्तान पर 'गोपनीय जानकारी देने के लिए एक बैठक की.'
इस बैठक के बारे में और कोई जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है.
गोपनीय जानकारी देने के लिए बैठक सदन की विदेश मामलों की समिति के अनुरोध पर की जाती है. वेल्स हाल में श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान की यात्रा से लौटी हैं.
वेल्स ने यह बैठक ऐसे समय में की है कि जब भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल द्वारा पेश एक प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में लंबित है. इस प्रस्ताव को 55 सांसदों ने समर्थन दिया है.
पढ़ें-पाक में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने की निंदा
प्रस्ताव में भारत से जम्मू कश्मीर में संचार पर लगाए प्रतिबंधों को समाप्त करने, हिरासत में लिए लोगों को जल्द से जल्द रिहा करने और सभी निवासियों की धार्मिक स्वतंत्रता को संरक्षित करने की अपील की गई है.