ETV Bharat / international

बोत्सवाना : ओकावांगो डेल्टा में 275 से ज्यादा हाथियों की रहस्यमय मौत

अफ्रीकी महाद्वीप के दक्षिणी देश बोत्सवाना में इस साल हाथियों को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी आपदा आई है. देश के लोकप्रिय ओकावांगो डेल्टा क्षेत्र में अज्ञात कारणों से पिछले कुछ हफ्तों में 275 से ज्यादा हाथियों की मौत हो गई है. इनकी मौत के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है. पढ़ें पूरी खबर...

elephants deaths in botswana
बोत्सवाना में हाथियों की मौत
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:25 PM IST

गबारोनी (बोत्सवाना) : बोत्सवाना का कहना है कि वह हालिया हफ्तों में अफ्रीकी राष्ट्र के लोकप्रिय ओकावांगो डेल्टा क्षेत्र में मृत पाए गए 275 से ज्यादा हाथियों के शवों की जांच कर रहा है.

वन्यजीव और राष्ट्रीय उद्यान विभाग ने कहा कि हाथियों की रहस्यमय मौतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए मानव कर्मियों और विमानों को लगाया गया है. दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और कनाडा की प्रयोगशालाओं में विश्लेषण के लिए नमूने एकत्र किए गए हैं और एंथ्रेक्स को कारण के रूप में खारिज किया गया है.

विभाग के कार्यवाहक निदेशक लुकास टोलो ने कहा, 'हमारे पास रिपोर्ट की गई संख्याओं के विवाद का कोई कारण नहीं है और हम रिपोर्ट का सत्यापन जारी रख रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को मृत हाथियों के शवों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी जा रही है. देश में अवैध शिकार एक खतरा बना हुआ है, लेकिन मौतों के पीछे इस कारण से भी इनकार किया गया है.

संरक्षण समूह नेशनल पार्क रेस्क्यू के निदेशक मार्क हेली ने एक ईमेल में कहा, 'यह इस सदी में हाथियों को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी आपदाओं में एक है, वह भी अफ्रीका के बड़े पर्यटन स्थलों में से एक के बीच में.'

उन्होंने कहा, 'मई की शुरुआत में हाथी बड़ी तादाद में मरने लगे. इस घटना में सरकार कुछ दिनों में जवाब देगी. महीनों के बाद भी कोई परीक्षण पूरा नहीं हुआ है. शुरुआत में हमारे पास इससे अधिक कोई जानकारी नहीं है.' उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक संभावित उम्मीद है, लेकिन अभी के लिए जहर सहित कुछ भी खारिज नहीं किया जा सकता.

दुनिया में हाथियों की सबसे अधिक आबादी (1,56,000 से अधिक) बोत्सवाना में हैं. जिसे देश के उत्तर में 2013 के हवाई सर्वेक्षण में गिना गया था.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : मादा हाथी के मौत केस में डीएफओ को कारण बताओ नोटिस जारी, चार अधिकारी सस्पेंड

पूर्व राष्ट्रपति इयान खामा के भाई व पूर्व वन्यजीव मंत्री तशेकदेई खामा ने 2018 में वन्यजीव विभाग की अवैध शिकार विरोधी इकाई को निष्क्रिय करने के राष्ट्रपति मोकेगिस्सी मासी के फैसले को ओकावांगो डेल्टा में अवैध शिकार को जिम्मेदार ठहराया है.

बोत्सवाना की सरकार ने गुरुवार को एक अलग बयान में, बीते दिनों में ओकावांगो डेल्टा में गैंडे के अवैध शिकार की चेतावनी दी

गबारोनी (बोत्सवाना) : बोत्सवाना का कहना है कि वह हालिया हफ्तों में अफ्रीकी राष्ट्र के लोकप्रिय ओकावांगो डेल्टा क्षेत्र में मृत पाए गए 275 से ज्यादा हाथियों के शवों की जांच कर रहा है.

वन्यजीव और राष्ट्रीय उद्यान विभाग ने कहा कि हाथियों की रहस्यमय मौतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए मानव कर्मियों और विमानों को लगाया गया है. दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और कनाडा की प्रयोगशालाओं में विश्लेषण के लिए नमूने एकत्र किए गए हैं और एंथ्रेक्स को कारण के रूप में खारिज किया गया है.

विभाग के कार्यवाहक निदेशक लुकास टोलो ने कहा, 'हमारे पास रिपोर्ट की गई संख्याओं के विवाद का कोई कारण नहीं है और हम रिपोर्ट का सत्यापन जारी रख रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को मृत हाथियों के शवों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी जा रही है. देश में अवैध शिकार एक खतरा बना हुआ है, लेकिन मौतों के पीछे इस कारण से भी इनकार किया गया है.

संरक्षण समूह नेशनल पार्क रेस्क्यू के निदेशक मार्क हेली ने एक ईमेल में कहा, 'यह इस सदी में हाथियों को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी आपदाओं में एक है, वह भी अफ्रीका के बड़े पर्यटन स्थलों में से एक के बीच में.'

उन्होंने कहा, 'मई की शुरुआत में हाथी बड़ी तादाद में मरने लगे. इस घटना में सरकार कुछ दिनों में जवाब देगी. महीनों के बाद भी कोई परीक्षण पूरा नहीं हुआ है. शुरुआत में हमारे पास इससे अधिक कोई जानकारी नहीं है.' उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक संभावित उम्मीद है, लेकिन अभी के लिए जहर सहित कुछ भी खारिज नहीं किया जा सकता.

दुनिया में हाथियों की सबसे अधिक आबादी (1,56,000 से अधिक) बोत्सवाना में हैं. जिसे देश के उत्तर में 2013 के हवाई सर्वेक्षण में गिना गया था.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : मादा हाथी के मौत केस में डीएफओ को कारण बताओ नोटिस जारी, चार अधिकारी सस्पेंड

पूर्व राष्ट्रपति इयान खामा के भाई व पूर्व वन्यजीव मंत्री तशेकदेई खामा ने 2018 में वन्यजीव विभाग की अवैध शिकार विरोधी इकाई को निष्क्रिय करने के राष्ट्रपति मोकेगिस्सी मासी के फैसले को ओकावांगो डेल्टा में अवैध शिकार को जिम्मेदार ठहराया है.

बोत्सवाना की सरकार ने गुरुवार को एक अलग बयान में, बीते दिनों में ओकावांगो डेल्टा में गैंडे के अवैध शिकार की चेतावनी दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.