मियामी (अमेरिका) : अमेरिका के फ्लोरिडा तट के पास नाव पलट गई है. हादसे में एक शव बरामद हुआ है जबकि 38 अन्य की तलाश जारी है. कैप्टन जो-एन एफ. बर्डियन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अन्य प्रवासियों को बचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ें- रूस ने मांगें नहीं माने जाने पर जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी
तटरक्षक बल ने ट्विटर पर कहा कि मंगलवार को फोर्ट पियर्स से 72 किलोमीटर दूर नौका के पास एक व्यक्ति को बचाया गया. व्यक्ति ने बताया कि वह 40 लोगों के उस समूह के साथ था जो शनिवार रात बहामास के बिमिनी द्वीप से रवाना हुए थे. उसने कहा कि मौसम खराब होने के कारण नौका पलट गई और किसी ने जीवनरक्षक जैकेट नहीं पहना था. बचाकर लाये गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमेरिकी तटरक्षक इसे मानव तस्करी का संदिग्ध मामला बता रहा है.
(पीटीआई-भाषा)