ETV Bharat / international

कोरोना महामारी पर बिल गेट्स बोले- अगले चार से छह महीने हो सकते हैं बहुत बुरे - कोरोना महामारी पर बिल गेट्स का बयान

कोरोना वायरस महामारी को लेकर सभी देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने आने वाले सालों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले 4 से 6 महीने काफी बुरे हो सकते हैं.

bill gates warns about corona
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहअध्यक्ष गेट्स ने जताई चिंता
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 6:36 AM IST

वाशिंगटन: माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में अगले चार से छह महीने बहुत बुरे साबित हो सकते हैं. गेट्स की संस्था कोविड-19 टीका विकसित करने और उनकी आपूर्ति के प्रयासों में हिस्सा ले रही है.

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहअध्यक्ष गेट्स ने कहा कि महामारी के दौरान अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं. आईएचएमई (इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड एवेल्यूएशन) का अनुमान बताता है कि और दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत होंगी. अगर हम मास्क पहनने, भौतिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करें तो इन संभावित मौतों में से ज्यादातर को रोका जा सकता है. गेट्स ने कहा कि हालिया हफ्तों में अमेरिका में संक्रमण, मौत और अस्पताल में भर्ती होने के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिका इन हालात से निपटने में अच्छा काम करेगा.

पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

गेट्स ने 2015 में ऐसी महामारी की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर जब मैंने 2015 में भविष्यवाणी की थी तब मैंने मृतकों की संख्या अधिक रहने की आशंका पर बात की थी. लिहाजा, यह वायरस जितना घातक अभी है, उससे भी अधिक जानलेवा हो सकता है. अभी हमने बहुत बुरा दौर नहीं देखा है. जिस बात ने मुझे आश्चर्यचकित किया वह अमेरिका और दुनियाभर में पड़ा आर्थिक प्रभाव था, जो उससे भी बड़ा था जिसका अनुमान मैंने पांच साल पहले लगाया था.

वाशिंगटन: माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में अगले चार से छह महीने बहुत बुरे साबित हो सकते हैं. गेट्स की संस्था कोविड-19 टीका विकसित करने और उनकी आपूर्ति के प्रयासों में हिस्सा ले रही है.

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहअध्यक्ष गेट्स ने कहा कि महामारी के दौरान अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं. आईएचएमई (इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड एवेल्यूएशन) का अनुमान बताता है कि और दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत होंगी. अगर हम मास्क पहनने, भौतिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करें तो इन संभावित मौतों में से ज्यादातर को रोका जा सकता है. गेट्स ने कहा कि हालिया हफ्तों में अमेरिका में संक्रमण, मौत और अस्पताल में भर्ती होने के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिका इन हालात से निपटने में अच्छा काम करेगा.

पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

गेट्स ने 2015 में ऐसी महामारी की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर जब मैंने 2015 में भविष्यवाणी की थी तब मैंने मृतकों की संख्या अधिक रहने की आशंका पर बात की थी. लिहाजा, यह वायरस जितना घातक अभी है, उससे भी अधिक जानलेवा हो सकता है. अभी हमने बहुत बुरा दौर नहीं देखा है. जिस बात ने मुझे आश्चर्यचकित किया वह अमेरिका और दुनियाभर में पड़ा आर्थिक प्रभाव था, जो उससे भी बड़ा था जिसका अनुमान मैंने पांच साल पहले लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.