ETV Bharat / international

बिल गेट्स अमेरिका के सबसे बड़े खेत मालिक हैं - खेत मालिक बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अमेरिका के सबसे बड़े खेत मालिक बन गए हैं. उनके पास 2,42,000 एकड़ जमीन है.

bill gates
bill gates
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:55 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और परोपकारी बिल गेट्स अमेरिका के 18 राज्यों में निजी खेतों के सबसे बड़े हिस्से के मालिक हैं. एक नई रिपोर्ट से यह पता चला है.

लैंड रिपोर्ट के अनुसार, बिल और मेलिंडा गेट्स ने अमेरिका में 242,000 एकड़ जमीन जमा की, जिसमें लुइसियाना ((69,071 एकड़), अरकंसास ((47,927 एकड़) और नेब्रास्का (20,588 एकड़) में सबसे बड़ी जोत है.

बिल गेट्स भी फीनिक्स के बाहर 24,800 एकड़ से अधिक ट्रांजिशनल लैंड में हिस्सेदार हैं.

पढ़ें :- कोरोना से जंग में भारत की रणनीति को WHO और बिल गेट्स ने सराहा

गेट्स इस समय 132 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग अरबपतियों के सूचकांक में तीसरे स्थान पर हैं.

सैन फ्रांसिस्को : माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और परोपकारी बिल गेट्स अमेरिका के 18 राज्यों में निजी खेतों के सबसे बड़े हिस्से के मालिक हैं. एक नई रिपोर्ट से यह पता चला है.

लैंड रिपोर्ट के अनुसार, बिल और मेलिंडा गेट्स ने अमेरिका में 242,000 एकड़ जमीन जमा की, जिसमें लुइसियाना ((69,071 एकड़), अरकंसास ((47,927 एकड़) और नेब्रास्का (20,588 एकड़) में सबसे बड़ी जोत है.

बिल गेट्स भी फीनिक्स के बाहर 24,800 एकड़ से अधिक ट्रांजिशनल लैंड में हिस्सेदार हैं.

पढ़ें :- कोरोना से जंग में भारत की रणनीति को WHO और बिल गेट्स ने सराहा

गेट्स इस समय 132 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग अरबपतियों के सूचकांक में तीसरे स्थान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.