वाशिंगटन: अमेरिका भारत रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में कुछ सांसदों ने एक महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत किया है.
अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो नया विधान यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका शस्त्र निर्यात नियंत्रण अधिनियम के उद्देश्यों के अंतर्गत भारत को नाटो का सहयोगी माना जाए. यह रक्षा सौदों के लिए मजबूत संकेत देगा कि भारत को प्राथमिकता दी जाए.
इस विधेयक की संख्या एचआर 2123 है और इसे इस सप्ताह कांग्रेस सदस्य जो विल्सन ने पेश किया. विल्सन विदेश मामलों की समिति के एक वरिष्ठ सदस्य हैं. इस समूह में शामिल दूसरे लोगों में तुलसी गबार्ड प्रमुख हैं.
विल्सन ने कहा कि नया अमेरिकी कानून हिंद-प्रशांत रणनीति सहयोग मंच में अमेरिका की सुरक्षा प्रतिबद्धता को बढ़ावा देगा.