ETV Bharat / international

बाइडेन ने यूक्रेन संकट के बीच पोलैंड में 3,000 से अधिक और सैन्य बलों को भेजने का आदेश दिया - रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

यूक्रेन संकट के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (us President Joe Biden) ने पोलैंड में 3,000 सैन्य बलों को भेजने का आदेश दिया है. वहीं जर्मनी में तैनात करीब 1,000 अमेरिकी सैनिक भी रोमानिया भेजे जा रहे हैं.

us President Joe Biden
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 12:04 PM IST

वाशिंगटन : यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका से चिंतित उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सहयोगियों के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पेंटागन पोलैंड में और 3,000 सैन्य बलों को भेज रहा है. पोलैंड में 1,700 सैनिक पहले से ही तैनात हैं. अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि ये अतिरिक्त सैनिक अगले कुछ दिनों में उत्तर कैरोलाइना के फोर्ट ब्रैग से रवाना होंगे और अगले सप्ताह की शुरुआत तक पोलैंड में होंगे.

इन सैनिकों का मिशन प्रशिक्षण देना होगा और हमले को रोकना होगा, लेकिन वे यूक्रेन में लड़ाई में शामिल नहीं होंगे. इस घोषणा से कुछ देर पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (us President Joe Biden) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने यूक्रेन में रह रहे सभी अमेरिकी नागरिकों को सचेत किया था कि वे जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं. उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) यूक्रेन पर हमले का आदेश कभी भी दे सकते हैं.

नाटो सहयोगियों के लिए प्रतिबद्धता जताने के मकसद से पोलैंड में अमेरिकी बलों की तैनाती के अलावा, जर्मनी में तैनात करीब 1,000 अमेरिकी सैनिक रोमानिया भेजे जा रहे हैं.

वाशिंगटन : यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका से चिंतित उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सहयोगियों के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पेंटागन पोलैंड में और 3,000 सैन्य बलों को भेज रहा है. पोलैंड में 1,700 सैनिक पहले से ही तैनात हैं. अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि ये अतिरिक्त सैनिक अगले कुछ दिनों में उत्तर कैरोलाइना के फोर्ट ब्रैग से रवाना होंगे और अगले सप्ताह की शुरुआत तक पोलैंड में होंगे.

इन सैनिकों का मिशन प्रशिक्षण देना होगा और हमले को रोकना होगा, लेकिन वे यूक्रेन में लड़ाई में शामिल नहीं होंगे. इस घोषणा से कुछ देर पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (us President Joe Biden) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने यूक्रेन में रह रहे सभी अमेरिकी नागरिकों को सचेत किया था कि वे जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं. उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) यूक्रेन पर हमले का आदेश कभी भी दे सकते हैं.

नाटो सहयोगियों के लिए प्रतिबद्धता जताने के मकसद से पोलैंड में अमेरिकी बलों की तैनाती के अलावा, जर्मनी में तैनात करीब 1,000 अमेरिकी सैनिक रोमानिया भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - यूक्रेन पर रूस के हमले से पश्चिम एशिया में अस्थिरता पैदा हो सकती है : अमेरिकी जनरल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.