वॉशिंगटन : अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार का समर्थन करते हुए डेमोक्रेट से राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि फ्लॉयड की मौत 'सिर्फ एक हैशटैग नहीं बनेगी.'
अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड का जिक्र करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने जॉर्ज के परिवार से एक वादा किया कि वह सिर्फ एक और हैशटैग नहीं बनेंगे. हम इस तरह की घटना से सिरे से निबटने जा रहे हैं - और हमें इसे कम करने के लिए आपकी मदद की आवश्यकता है. आपके समर्थन के लिए आभारी.' उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे अमेरिका में अशांति फैल गई.
पढे़ं : अमेरिका : फ्लॉयड की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे 2,700 लोग गिरफ्तार
बता दें कि अमेरिका में इस समय अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत की वजह से जबर्दस्त बवाल मचा हुआ है. बता दें कि जॉर्ज की मौत के बाद पूरे अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और अरबों डॉलर की संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचा है.
बाइडेन ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला किया है. उन्होंने ट्रंप पर संविधान के उल्लघंन का आरोप लगाया और कहा कि सिद्धातों से ज्यादा वह सत्ता में रुचि ले रहे हैं.