वॉशिंगटन : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले कुछ अधिकारियों के नाम अभी सामने नहीं आ सके हैं. इसको लेकर उनके कार्यकाल में तेजी से काम चल रहा है. ऐसे में सीनेट में पुष्टि संबंधी सुनवाई चल रही है उससे लगता है कि कुछ दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट का खाका सामने आ सकता है.
विदेश विभाग, पेंटागन, गृह सुरक्षा एवं खुफिया विभाग के लिए नामितों के नाम पर पुष्टि बाइडेन के शपथ ग्रहण के वक्त तक नहीं हो पाएगी. बाइडेन बुधवार दोपहर को शपथ लेंगे. कुछ दिन में उन में से कुछ के नाम सामने आ सकते हैं.
सीनेट सामान्य तौर पर शपथ ग्रहण के दिन रक्षा मंत्री समेत कुछ नामों की पुष्टि करती है लेकिन, चार साल पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन की शुरुआत में इसमें विलंब हुआ था. तब केवल पेंटागन प्रमुख जेम्स मैटिस के नाम की ही पुष्टि हुई थी.
पढ़ें- ट्रंप ने यूरोपीय देशों और ब्राजील पर से हटाए यात्रा प्रतिबंध
इस वर्ष ट्रंप के महाभियोग तथा वाशिंगटन में हिंसा की आशंका के बीच अभूतपूर्व संख्या में सैनिकों की मौजूदगी के चलते बाइडेन के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दल की जल्द से जल्द नियुक्ति करना सबसे प्रमुख प्राथमिकता होगी.