वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों के लिए एक विशेष राजनयिक दूत नामित किया है.
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आवर राइट एक्शन इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक जेसिका स्टर्न विदेश विभाग में यह पदभार संभालेंगी.
पढ़ें :- पीट बटइग अमेरिकी कैबिनेट में पहले एलजीबीटीक्यू सदस्य होंगे
उनकी जिम्मेदारियां दुनिया भर में समलैंगिकों और ट्रांसजेंडर (एलजीबीटीक्यू) समुदाय के अधिकारों का संरक्षण करने की होगी.
(एपी)