वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ह्वाइट हाउस के कम्युनिकेशन और प्रेस स्टाफ के अतिरिक्त सदस्यों के नामों की घोषणा की है, जिसमें भारतीय अमेरिकी वेदांत पटेल को सहायक प्रेस सचिव नामित किया गया है.
पटेल फिलहाल बाइडेन की उद्घाटन समिति के वरिष्ठ प्रवक्ता हैं और बाइडेन अभियान का हिस्सा भी रहे हैं, जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय संवाद निदेशक के तौर पर सेवाएं दी थीं.
इससे पहले वह भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल के संवाद निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं. पटेल का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था और कैलिफोर्निया में पले-बढ़े पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा से स्नातक हैं. पटेल समेत अब तक तीन भारतीय-अमेरिकी ह्वाइट हाउस के प्रेस अधिकारी रह चुके हैं.
ह्वाइट हाउस के प्रेस अधिकारियों में सबसे पहली भारतीय अमेरिकी प्रिया सिंह थीं, वह ओबामा प्रशासन में जनवरी 2009 से मई 2010 तक प्रेस सचिव रहीं. इसके बाद, 2017 से 2019 तक राज शाह ह्वाइट हाउस में डिप्टी प्रेस सचिव और राष्ट्रपति के उप सहायक रहे.
बाइडेन ने शुक्रवार को ह्वाइट हाउस कम्युनिकेशंस और प्रेस अधिकारियों के रूप में पटेल समेत 16 लोगों को नियुक्त किया था.