ETV Bharat / international

बाइडेन सरकार का बड़ा फैसला, US आने वाले लोगों को करानी होगी ये जांच - biden makes COVID 19 test

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विदेशों से अमेरिका में आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस जांच और पृथक-वास को अनिवार्य कर दिया है. ह्वाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बाइडेन ने हम इससे रातोरात नहीं निपट सकते, चीजों को बदलने में कई महीनों का वक्त लगेगा, लेकिन हम इससे उबर जाएंगे.

बाइडेन सरकार
बाइडेन सरकार
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 2:27 PM IST

वॉशिंगटन : कोविड-19 चुनौती से निपटने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अनेक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें विदेशों से अमेरिका में आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस जांच और पृथक-वास को अनिवार्य कर दिया गया है.

बाइडेन ने आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद ह्वाइट हाउस में एक कार्यक्रम में कहा, मास्क पहनना होगा, इसके अलावा जो भी दूसरे देशों से अमेरिका आ रहे हैं उन लोगों को विमान पर सवार होने से पहले, अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले जांच करवानी होगी और अमेरिका आने पर पृथक-वास में रहना होगा.

उन्होंने कहा, हमारी राष्ट्रीय योजना में युद्धस्तर पर काम शुरू किया जा रहा है, जिससे कि उत्पादन बढ़ाकर आपूर्ति में कमी को दूर किया जा सके, चाहे यह रक्षात्मक उपकरण की हो, सीरिंज, सुईयां आदि किसी की भी हो. जब मैं युद्धकाल कहता हूं तो लोग हैरानी से देखते हैं. कल रात तक चार लाख अमेरिकियों की जान चली गई और यह दूसरे विश्व युद्ध से ज्यादा है.

उन्होंने कहा कि अगले महीने मृतकों की संख्या पांच लाख से भी अधिक होने की आशंका है. कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ते रहेंगे. बाइडेन ने कहा, हम इससे रातोरात नहीं निपट सकते, चीजों को बदलने में कई महीनों का वक्त लगेगा, लेकिन हम इससे उबर जाएंगे, इस महामारी को हरा देंगे और कार्रवाई का इंतजार कर रहे राष्ट्र से मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मदद इस दिशा में बढ़ रही है.

पढ़ें : 'रूस के साथ परमाणु समझौते को पांच साल तक बढ़ाना चाहता है अमेरिका'

कोविड-19 पर राष्ट्रीय रणनीति और महामारी को हराने के लिए कार्यकारी कदमों के बारे में जानकारी देते हुए बाइडेन ने कहा, यह योजना उनके उन विचारों को प्रतिबंबित करती है, जो उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान सामने रखे थे और बीते तीन महीने में इनमें और भी बदलाव किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रणनीति व्यापक एवं विस्तृत है और यह राजनीति और इनकार पर नहीं, बल्कि विज्ञान और सच्चाई पर आधारित है. बाइडेन ने कहा, योजना की शुरुआत में सुरक्षित एवं प्रभावी टीकाकरण अभियान को आक्रामक तरीके आगे बढ़ाना है और प्रशासन के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है.

उन्होंने एक अन्य आदेश पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें रक्षा उत्पादन अधिनियम और अन्य उपलब्ध प्राधिकारियों का इस्तेमाल करते हुए सभी संघीय एजेंसियों एवं निजी उद्योगों को यह निर्देश दिया जाएगा कि वे सुरक्षा, जांच और टीकाकरण के लिए जो कुछ भी जरूरी है उसके उत्पादन को बढ़ाएं.

वॉशिंगटन : कोविड-19 चुनौती से निपटने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अनेक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें विदेशों से अमेरिका में आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस जांच और पृथक-वास को अनिवार्य कर दिया गया है.

बाइडेन ने आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद ह्वाइट हाउस में एक कार्यक्रम में कहा, मास्क पहनना होगा, इसके अलावा जो भी दूसरे देशों से अमेरिका आ रहे हैं उन लोगों को विमान पर सवार होने से पहले, अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले जांच करवानी होगी और अमेरिका आने पर पृथक-वास में रहना होगा.

उन्होंने कहा, हमारी राष्ट्रीय योजना में युद्धस्तर पर काम शुरू किया जा रहा है, जिससे कि उत्पादन बढ़ाकर आपूर्ति में कमी को दूर किया जा सके, चाहे यह रक्षात्मक उपकरण की हो, सीरिंज, सुईयां आदि किसी की भी हो. जब मैं युद्धकाल कहता हूं तो लोग हैरानी से देखते हैं. कल रात तक चार लाख अमेरिकियों की जान चली गई और यह दूसरे विश्व युद्ध से ज्यादा है.

उन्होंने कहा कि अगले महीने मृतकों की संख्या पांच लाख से भी अधिक होने की आशंका है. कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ते रहेंगे. बाइडेन ने कहा, हम इससे रातोरात नहीं निपट सकते, चीजों को बदलने में कई महीनों का वक्त लगेगा, लेकिन हम इससे उबर जाएंगे, इस महामारी को हरा देंगे और कार्रवाई का इंतजार कर रहे राष्ट्र से मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मदद इस दिशा में बढ़ रही है.

पढ़ें : 'रूस के साथ परमाणु समझौते को पांच साल तक बढ़ाना चाहता है अमेरिका'

कोविड-19 पर राष्ट्रीय रणनीति और महामारी को हराने के लिए कार्यकारी कदमों के बारे में जानकारी देते हुए बाइडेन ने कहा, यह योजना उनके उन विचारों को प्रतिबंबित करती है, जो उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान सामने रखे थे और बीते तीन महीने में इनमें और भी बदलाव किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रणनीति व्यापक एवं विस्तृत है और यह राजनीति और इनकार पर नहीं, बल्कि विज्ञान और सच्चाई पर आधारित है. बाइडेन ने कहा, योजना की शुरुआत में सुरक्षित एवं प्रभावी टीकाकरण अभियान को आक्रामक तरीके आगे बढ़ाना है और प्रशासन के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है.

उन्होंने एक अन्य आदेश पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें रक्षा उत्पादन अधिनियम और अन्य उपलब्ध प्राधिकारियों का इस्तेमाल करते हुए सभी संघीय एजेंसियों एवं निजी उद्योगों को यह निर्देश दिया जाएगा कि वे सुरक्षा, जांच और टीकाकरण के लिए जो कुछ भी जरूरी है उसके उत्पादन को बढ़ाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.