विलमिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड-19 टीके के वितरण की गति को लेकर देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन की निंदा की है.
बाइडेन ने कहा कि मौजूदा गति से यदि टीकाकरण जारी रहा, तो अमेरिकियों को टीका देने में महीनों नहीं, बल्कि वर्षों का समय लग जाएगा. उन्होंने टीकाकरण की गति पांच से छह गुणा तेज करने का संकल्प लिया, लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि इसके बावजूद अमेरिकियों को टीका देने में 'महीनों का समय' लग जाएगा. बाइडेन 20 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे.
पढ़ें : प्रसिद्ध फ्रांसीसी डिजाइनर पियरे कार्डिन का 98 वर्ष की उम्र में निधन
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि वह चीजों को पटरी पर लाने के लिए अधिक आक्रामक रुख अपनाए. बाइडेन ने कहा, मैं अभियान को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दूंगा.