अटलांटा : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अटलांटा में हुई गोलीबारी में मारे गए आठ एशियाई लोगों के प्रति संवेदना जताने यहां आएंगे. बाइडेन और हैरिस गोलीबारी मे मारे गए एशियाई-अमेरिकी लोगों के परिजनो को सांत्वना देंगे.
हत्या की यह घटना देशभर में एशियाई समुदाय के प्रति बढ़े नस्ली हिंसा के बाद हुई है. हालांकि, राष्ट्रपति के अटलांटा के इस दौरे का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था और चुनाव में जीत के बाद देशभ्रमण के तहत यह यात्रा हो रही है, लेकिन बाइडेन और हैरिस इस दौरान समुदाय को सांत्वाना देंगे.
यह भी पढ़ें : भारत-अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में अहम प्रगति को दर्शाएगी ऑस्टिक की भारत यात्रा : विशेषज्ञ
बाइडेन ने एक बयान में कहा कि हमें अभी तक हत्या का मकसद नहीं पता, लेकिन जैसा मैंने पिछले हफ्ते कहा था कि हम लैंगिक आधार पर एशियाई विरोधी हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.