ETV Bharat / international

क्वीटो में भूस्खलन में 24 लोगों की मौत, 48 घायल - क्वीटो में भूस्खलन 24 लोगों की मौत

क्वीटो में मंगलवार को हुए भूस्खलन से करीब 24 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए. प्राधिकारियों ने 12 अन्य लोगों के लापता होने की जानकारी भी दी है.

24 killed in landslide in Quito
क्वीटो में भूस्खलन में 24 की मौत
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:10 AM IST

क्वीटो: इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में भारी बारिश के बाद मंगलवार देर रात हुए भूस्खलन में करीब 24 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए. क्वीटो सुरक्षा विभाग ने बताया कि करीब 24 घंटे हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन में आठ मकान गिर गए और कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गए. प्राधिकारियों ने 12 अन्य लोगों के लापता होने की जानकारी भी दी है.

प्रत्यक्षदर्शी इमेल्दा पाचोको ने बताया कि उसे लगा कि उसका घर ऐसे हिल रहा है, जैसे भूकंप आया हो और फिर अचानक दरवाजों एवं खिड़कियों के जरिए कीचड़ भरा पानी आना शुरू हो गया. पाचोको ने बताया कि, मैं अपने चार वर्षीय बच्चे का हाथ पकड़कर मुश्किल से सीढ़ियों की ओर भागी और छत पर चढ़ गई. लेकिन इस बीच अचानक दीवारें गिरने लगीं.

उन्होंने आगे बताया, 'हमने पहली मंजिल पर पड़ोसियों के लिए चिल्लाना शुरू किया, लेकिन पानी, उसमें रह रही एक मां और बेटी को बहा ले गया. मुझे लगा कि मैं अपने बेटे के साथ मरने वाली हूं, लेकिन हम बच गए.

यह भी पढ़ें-इंडोनेशिया और तिमोर-लेस्ते में 6.0 तीव्रता का भूकंप

क्वीटो: इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में भारी बारिश के बाद मंगलवार देर रात हुए भूस्खलन में करीब 24 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए. क्वीटो सुरक्षा विभाग ने बताया कि करीब 24 घंटे हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन में आठ मकान गिर गए और कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गए. प्राधिकारियों ने 12 अन्य लोगों के लापता होने की जानकारी भी दी है.

प्रत्यक्षदर्शी इमेल्दा पाचोको ने बताया कि उसे लगा कि उसका घर ऐसे हिल रहा है, जैसे भूकंप आया हो और फिर अचानक दरवाजों एवं खिड़कियों के जरिए कीचड़ भरा पानी आना शुरू हो गया. पाचोको ने बताया कि, मैं अपने चार वर्षीय बच्चे का हाथ पकड़कर मुश्किल से सीढ़ियों की ओर भागी और छत पर चढ़ गई. लेकिन इस बीच अचानक दीवारें गिरने लगीं.

उन्होंने आगे बताया, 'हमने पहली मंजिल पर पड़ोसियों के लिए चिल्लाना शुरू किया, लेकिन पानी, उसमें रह रही एक मां और बेटी को बहा ले गया. मुझे लगा कि मैं अपने बेटे के साथ मरने वाली हूं, लेकिन हम बच गए.

यह भी पढ़ें-इंडोनेशिया और तिमोर-लेस्ते में 6.0 तीव्रता का भूकंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.