साओ पाउलो: ब्राजील के साओ पाउलो (Brazil's Sao Paulo) राज्य में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. गवर्नर जोआओ डोरिया (Governor Joao Doria) ने यह जानकारी दी है. गवर्नर ने कहा, ' मैं भारी बारिश से हुए नुकसान काे लेकर बहुत दुखी हूं.'
उन्होंने कहा, 'मेरी एकजुटता 18 पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के साथ है. हम राहत बचाव कार्य में जुटे हैं और प्रभावित लोगों की मदद के लिए संसाधनों को जारी करने के लिए कहा है.' एक मीडिया ने स्थानीय अग्निशमन विभाग के हवाले से बताया कि इस सप्ताह के अंत में तूफान से मरने वालों में 11 वयस्क और सात बच्चे शामिल हैं. वहीं, लगभग 500 परिवारों को अपने घरों से भागना पड़ा.
ये भी पढ़ें- इराक के हवाई हमले में आईएस के नौ आतंकवादी ढेर
साओ पाउलो के महानगरीय क्षेत्र और रिबेराओ प्रेटो शहर में फ्रांसिस्को मोराटो, फ्रेंको दा रोचा, वरजिया पॉलिस्ता, अरुजा और एम्बु दास आर्टेस की नगर पालिकाओं में मौतें दर्ज की गईं. वरजिया पॉलिस्ता में एक दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई, जिसमें एक साल का बच्चा भी शामिल था. उनके साथ हादसा रविवार की सुबह उस वक्त हुआ जब पहाड़ी पर उनका घर ढह गया.
(आईएएनएस)