ETV Bharat / international

आर्टिकल 370 : अमेरिका ने भारत का आंतरिक फैसला बताया, मध्यस्थता से इनकार - अमेरिका ने आर्टिकल 370 को आंतरिक बताया

अमेरिका ने आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाना भारत का आंतरिक मामला करार दिया है. अमेरिका के इस रुख के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. जानें पूरा विवरण

ट्रंप इमरान और मोदी
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:21 PM IST

वाशिंगटन : भारत सरकार जम्मू-कश्मीर से भारतीय संविधान के आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटा दिया है. अमेरिका ने इसे भारत का आंतरिक मामला करार दिया है.

गौरतलब है कि भारत की संसद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है. इस मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है.

अमेरिका ने इस पर कहा है कि ये भारत का आंतरिक मामला है. अमेरिकी प्रशासन ने कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तरह की मध्यस्थता से भी इनकार किया है.

नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा 'हम समझते हैं कि ये बात (भारत का फैसला) आंतरिक मामला है. हालांकि, जाहिर है इसका भारत की सीमाओं के बाहर भी पहलू (impleations) है. दशकों पुराने तनाव को खत्म करने के लिए हमने लंबे समय से भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता की बात की है.'

यह देखते हुए कि पाकिस्तान के लिए, कश्मीर हमेशा एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है, एक भावनात्मक मुद्दा, विदेश विभाग ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण समय है कि पाकिस्तान अपने स्वयं के कारणों और अपने स्वयं के राष्ट्रीय कार्य योजना के अनुसार, यह प्रदर्शित करे.

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करना एक आंतरिक मामला था और पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह भी दी.

उन्होंने कहा 'हम मानते हैं कि यह (कश्मीर पर भारतीय निर्णय) एक आंतरिक मामला है. लेकिन यह स्पष्ट रूप से भारत की सीमाओं के बाहर निहितार्थ है. हमने लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए आह्वान किया है कि इस मुद्दे से उत्पन्न तनाव के दशकों क्या हैं.'

अधिकारी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को भंग करने और भारत को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुनर्गठित करने के भारत के फैसलों पर अमेरिकी स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

राजनयिक ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा की गई टेलीफोन कॉल की एक श्रृंखला मध्यस्थता नहीं है, बल्कि उनके द्वारा द्विपक्षीय रूप से अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए दोनों देशों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है.

बता दें कि इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने मोदी और खान के साथ बैक-टू-बैक कॉल की. इसे अमेरिका द्वारा कई मध्यस्थता प्रयासों के रूप में देखा जाता है, जिसका भारत विरोध करता है.

अधिकारी ने कहा कि यह एक ऐसा समय है जब हम दोनों पक्षों, दोनों देशों को, रचनात्मक तरीके से इस समस्या का हल खोजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने दोनों पक्षों द्वारा पूछे जाने पर मध्यस्थता करने की पेशकश की है. उन्हें दोनों पक्षों द्वारा मध्यस्थता करने के लिए नहीं कहा गया है लेकिन दक्षिण एशिया में स्थिरता को प्रोत्साहित करने में मदद करने में राष्ट्रपति की दिलचस्पी नई नहीं है.

कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के फैसले पर अधिकारी ने कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के अधिकारी ने इस तरह के कदम का पक्ष नहीं लिया.

अधिकारी ने कहा, 'यह पाकिस्तान का संप्रभु निर्णय है कि वह अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहता है या नहीं? हमारा विचार है कि कश्मीर में एक प्रस्ताव को बहुपक्षीय रूप से लागू नहीं किया जाता है. इसका जवाब भारत और पाकिस्तान के बीच एक बातचीत है.'

अधिकारी ने कहा, 'हमारी स्थिति यह है कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे दोनों देशों के बीच सीधे उठाया जाना चाहिए.'

'हमने हमेशा आतंकवाद के समर्थन को रोकने के लिए पाकिस्तान के निर्णायक, अपरिवर्तनीय, स्थायी कदम उठाने के संदर्भ में इस पर जोर दिया है.

हम स्पष्ट रूप से मानते हैं कि दोनों देशों के बीच एक उत्पादक बातचीत और वार्ता हो सकती है.

वाशिंगटन : भारत सरकार जम्मू-कश्मीर से भारतीय संविधान के आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटा दिया है. अमेरिका ने इसे भारत का आंतरिक मामला करार दिया है.

गौरतलब है कि भारत की संसद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है. इस मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है.

अमेरिका ने इस पर कहा है कि ये भारत का आंतरिक मामला है. अमेरिकी प्रशासन ने कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तरह की मध्यस्थता से भी इनकार किया है.

नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा 'हम समझते हैं कि ये बात (भारत का फैसला) आंतरिक मामला है. हालांकि, जाहिर है इसका भारत की सीमाओं के बाहर भी पहलू (impleations) है. दशकों पुराने तनाव को खत्म करने के लिए हमने लंबे समय से भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता की बात की है.'

यह देखते हुए कि पाकिस्तान के लिए, कश्मीर हमेशा एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है, एक भावनात्मक मुद्दा, विदेश विभाग ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण समय है कि पाकिस्तान अपने स्वयं के कारणों और अपने स्वयं के राष्ट्रीय कार्य योजना के अनुसार, यह प्रदर्शित करे.

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करना एक आंतरिक मामला था और पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह भी दी.

उन्होंने कहा 'हम मानते हैं कि यह (कश्मीर पर भारतीय निर्णय) एक आंतरिक मामला है. लेकिन यह स्पष्ट रूप से भारत की सीमाओं के बाहर निहितार्थ है. हमने लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए आह्वान किया है कि इस मुद्दे से उत्पन्न तनाव के दशकों क्या हैं.'

अधिकारी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को भंग करने और भारत को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुनर्गठित करने के भारत के फैसलों पर अमेरिकी स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

राजनयिक ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा की गई टेलीफोन कॉल की एक श्रृंखला मध्यस्थता नहीं है, बल्कि उनके द्वारा द्विपक्षीय रूप से अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए दोनों देशों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है.

बता दें कि इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने मोदी और खान के साथ बैक-टू-बैक कॉल की. इसे अमेरिका द्वारा कई मध्यस्थता प्रयासों के रूप में देखा जाता है, जिसका भारत विरोध करता है.

अधिकारी ने कहा कि यह एक ऐसा समय है जब हम दोनों पक्षों, दोनों देशों को, रचनात्मक तरीके से इस समस्या का हल खोजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने दोनों पक्षों द्वारा पूछे जाने पर मध्यस्थता करने की पेशकश की है. उन्हें दोनों पक्षों द्वारा मध्यस्थता करने के लिए नहीं कहा गया है लेकिन दक्षिण एशिया में स्थिरता को प्रोत्साहित करने में मदद करने में राष्ट्रपति की दिलचस्पी नई नहीं है.

कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के फैसले पर अधिकारी ने कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के अधिकारी ने इस तरह के कदम का पक्ष नहीं लिया.

अधिकारी ने कहा, 'यह पाकिस्तान का संप्रभु निर्णय है कि वह अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहता है या नहीं? हमारा विचार है कि कश्मीर में एक प्रस्ताव को बहुपक्षीय रूप से लागू नहीं किया जाता है. इसका जवाब भारत और पाकिस्तान के बीच एक बातचीत है.'

अधिकारी ने कहा, 'हमारी स्थिति यह है कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे दोनों देशों के बीच सीधे उठाया जाना चाहिए.'

'हमने हमेशा आतंकवाद के समर्थन को रोकने के लिए पाकिस्तान के निर्णायक, अपरिवर्तनीय, स्थायी कदम उठाने के संदर्भ में इस पर जोर दिया है.

हम स्पष्ट रूप से मानते हैं कि दोनों देशों के बीच एक उत्पादक बातचीत और वार्ता हो सकती है.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN5
US-INDOPAK
US says Indian decisions on J-K internal matter; rules out any mediation
By Lalit K Jha
         Washington, Aug 20 (PTI) A senior American diplomat on Tuesday ruled out any mediation by the Trump Administration on the Kashmir issue, saying the recent decision taken by the Indian government on Jammu and Kashmir is an internal matter of India.
         Noting that for Pakistan, Kashmir has always been an important issue, an emotional issue, the State Department diplomat asserted that this is an important time to demonstrate that Pakistan has in fact, determined for its own reasons and according to its own National Action Plan that there's no benefit in allowing proxy forces to operate from its soil, that it is to the detriment of its reputation, and detriment of its ability to attract investment that it needs to grow its economy.
         India has categorically told the international community that the scrapping of Article 370 of the Constitution to revoke the special status of Jammu and Kashmir was an internal matter and also advised Pakistan to accept the reality.
         "We recognise that it (Indian decision on Kashmir) is an internal matter. But it obviously has implications outside of India's borders. We have long called for direct conversations between India and Pakistan to resolve what have been the decades of tensions generated by that issue," the official said on condition of anonymity.
         The official was responding to a question on US position on India's decisions to scrap Articles 370 of the Indian Constitution and reorganise the State into two Union Territories Jammu and Kashmir, and Ladakh.
         The diplomat said that a series of telephonic calls made by President Donald Trump to Prime Ministers Narendra Modi and Imran Khan is not mediation but an effort by him to encourage the two countries to resolve their differences bilaterally.
         On Monday, Trump made back-to-back calls with Modi and Khan. This was preceded by another call between Trump and Khan last Friday. This is seen by many as mediation efforts by the US, to which India is opposed to.
         "This is a time where we our encouraging both parties, both countries, to find a way to constructive engagement," the official said.
         The direct involvement of President Trump underscores the level of interest in the US, "not in mediating per se, but in being the kind of friend that is encouraging its partners in the region to engage constructively," the official explained.
         "If this is not mediation, what else is?" the official was asked.
         "The president has offered to mediate if asked by both parties. He's not been asked by both parties to mediate. But the president's interest in helping to encourage stability in south Asia is not new," the official answered.
         On Pakistan, the official said that allowing proxy forces to operate from its soil has never been a successful strategy in achieving what Islamabad's goals are for regional stability and peace and welfare of the Kashmir people.
         The official said that in the near term, the US approach to Kashmir is focused on the human rights situation and encouraging India to move quickly to release detainees, to restore basic freedoms, and to implement what the prime minister laid out in his own address of a return to political normalcy for Jammu and Kashmir, whether first as a Union Territory, but then as a State and the restoration of political dialogue.
         The United Stated looks to the India government to undertake those steps, the official added.
         The diplomat said the US in its conversations with officials of the two countries have also discussed the "inflamed rhetoric", which is "not conducive to constructive" dialogue.
         The US will continue to encourage the parties and are encouraging both countries to look to a way to get to a direct dialogue, said the American diplomat who has been engaged with both India and Pakistan on this issue.
         Responding to a question, the official noted that India has said publicly that its concern is over ensuring that there's no violence or exploitation of the situation by terrorists.
         "We are aware of India's concerns but continue to urge that they work as quickly as possible to restore normalcy in the region," the official said.
         When asked about statement by Defence Minister Rajnath Singh that talks with Pakistan if any would be over Pakistan-occupied Kashmir, the official said that is "actually a very standard talking point by Indian official."
         On Pakistan's decision to take the Kashmir issue
to the International Court of Justice, the official did not favour such a move.
         "It's Pakistan sovereign decision whether it wants to approach the International Court of Justice? Our view is that a resolution in Kashmir is not aided by multilateralising it. The answer is direct a conversation between India and Pakistan," the official said.
         "Our position that this is an issue that should be taken up directly between the two countries is long standing," said the official.
         "We have always emphasised this in the context of Pakistan taking decisive, irreversible, sustainable steps to halt support for terrorism. You know, and in that context, obviously we believe there can be a productive conversation and negotiations between the two countries, the official said. PTI LKJ
ZH
ZH
ZH
08202254
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.