ETV Bharat / international

अर्जेंटीना : सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट की सत्ता में वापसी, अल्बर्टो फर्नांडीज राष्ट्रपति निर्वाचित - अर्जेंटीना

सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट पार्टी के अल्बर्टो फर्नांडीज अर्जेंटीना के नये राष्ट्रपति निर्वाचित किये गये हैं. रविवार को हुई वोटिंग में फर्नांडीज ने अपने कंजरवेटिव प्रतिद्वंदी मॉरिसियो मैक्री को परास्त किया.मैक्री के मुकाबले फर्नांडीज को लगभग आठ फीसदी ज्यादा वोट मिले. इसके साथ ही अर्जेंटीना में सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट पार्टी की सत्ता में वापसी हो गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

अल्बर्तो फर्नाडीज
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 12:10 AM IST

ब्यूनस आयर्स : दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट पार्टी की सत्ता में वापसी हो गयी है और अल्बर्टो फर्नांडीज नये राष्ट्रपति निर्वाचित किये गये हैं. रविवार को हुई वोटिंग में सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट प्रत्याशी फर्नांडीज ने अपने कंजरवेटिव प्रतिद्वंदी मॉरिसियो मैक्री को परास्त किया. सोमवार को तड़के समर्थकों ने अल्बर्टों की जीत का जश्न मनाया.

अधिकारियों ने बताया कि 27 अक्टूबर को हुए चुनाव में 95.54 फीसदी वोटों की गिनती होने तक फर्नाडीज को 48 फीसदी और मैक्री को 40.47 फीसदी मत मिले थे.

अल्बर्टो फर्नांडीज राष्ट्रपति निर्वाचित

ब्यूनस आयर्स में पार्टी के एक समारोह में फर्नांडीज की जीत की घोषणा के बाद पार्टी समर्थकों ने राजधानी की सड़कों पर नाच-गाकर जश्न मनाया. इनमें कुछ समर्थकों ने तो प्रेसिडेंट-इलेक्ट के मुखौटे भी लगा रखे थे.

इस चुनाव परिणाम को पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज की शीर्ष पद पर नाटकीय वापसी के रूप में भी माना जा रहा है, जो अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ उप राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हैं.

पढ़ें : आग फैलने से कैलिफोर्निया में आपातकाल की स्थिति

देखा जाए तो रविवार को बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. लेकिन इस चुनाव में बढ़ती गरीबी, मुद्रा की तेज गिरावट और दुनिया की सबसे ऊंची मुद्रास्फीति दरों की चिंताएं हावी रहीं.

अर्जेंटीना के मतदाताओं ने निचली सदन की 130 सीटों व कांग्रेस में 24 सीनेटरोंके साथ क्षेत्रीय मेयर, तीन प्रांतों के राज्यपालों के अलावा राजधानी के शासनाध्यक्ष के लिए भी मतदान किया.

ब्यूनस आयर्स : दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट पार्टी की सत्ता में वापसी हो गयी है और अल्बर्टो फर्नांडीज नये राष्ट्रपति निर्वाचित किये गये हैं. रविवार को हुई वोटिंग में सेंटर-लेफ्ट पेरोनिस्ट प्रत्याशी फर्नांडीज ने अपने कंजरवेटिव प्रतिद्वंदी मॉरिसियो मैक्री को परास्त किया. सोमवार को तड़के समर्थकों ने अल्बर्टों की जीत का जश्न मनाया.

अधिकारियों ने बताया कि 27 अक्टूबर को हुए चुनाव में 95.54 फीसदी वोटों की गिनती होने तक फर्नाडीज को 48 फीसदी और मैक्री को 40.47 फीसदी मत मिले थे.

अल्बर्टो फर्नांडीज राष्ट्रपति निर्वाचित

ब्यूनस आयर्स में पार्टी के एक समारोह में फर्नांडीज की जीत की घोषणा के बाद पार्टी समर्थकों ने राजधानी की सड़कों पर नाच-गाकर जश्न मनाया. इनमें कुछ समर्थकों ने तो प्रेसिडेंट-इलेक्ट के मुखौटे भी लगा रखे थे.

इस चुनाव परिणाम को पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज की शीर्ष पद पर नाटकीय वापसी के रूप में भी माना जा रहा है, जो अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ उप राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हैं.

पढ़ें : आग फैलने से कैलिफोर्निया में आपातकाल की स्थिति

देखा जाए तो रविवार को बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. लेकिन इस चुनाव में बढ़ती गरीबी, मुद्रा की तेज गिरावट और दुनिया की सबसे ऊंची मुद्रास्फीति दरों की चिंताएं हावी रहीं.

अर्जेंटीना के मतदाताओं ने निचली सदन की 130 सीटों व कांग्रेस में 24 सीनेटरोंके साथ क्षेत्रीय मेयर, तीन प्रांतों के राज्यपालों के अलावा राजधानी के शासनाध्यक्ष के लिए भी मतदान किया.

Intro:Body:

STORYLINE:



Supporters of Argentina's Peronist centre-left party celebrated into the early hours of Monday morning following the victory of Alberto Fernández.



Following Sunday's poll, officials said centre-left Fernández secured 48% of the votes compared to 40.47% for conservative President Mauricio Macri, with 95.54% percent of the votes counted.



After Fernandez declared victory at a party function in Buenos Aires, supporters, some brandishing masks of the President-elect, took to the streets chanting, dancing and celebrating the result.



The election result also marked a dramatic return to high office of former President Cristina Fernández, Alberto Fernández's vice presidential running mate.



Sunday's largely peaceful election was dominated by concerns over rising poverty, a sharp depreciation of the currency and one of the world's highest inflation rates.



  



Argentines also voted in 130 lower house seats and 24 senators in Congress, as well as regional mayors, governors for three provinces and the head of government for the Argentine capital.


Conclusion:
Last Updated : Oct 29, 2019, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.