ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया में मॉडर्ना के तीन लाख से अधिक टीके के इस्तेमाल को रोकने की अपील - stop the use of a Moderna vaccine

मॉडर्ना द्वारा विकसित वैक्सीन से कई लोगों को गंभीर एलर्जी होने के बाद टीके के एक लॉट के इस्तेमाल को रोकने की अपील की जा रही है.

moderna
moderna
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:54 PM IST

लॉस एंजिलिस : कैलिफोर्निया के महामारीविद ने राज्य में कोविड-19 के मॉडर्ना टीके के एक लॉट के इस्तेमाल को रोकने की अपील की है.

कई लोगों को यह टीका लगाए जाने के बाद गंभीर एलर्जी हो गई थी, जिसके बाद महामारीविदों ने इसके तीन लाख से अधिक टीकों के इस्तेमाल को फिलहाल रोकने की अपील की है.

डॉ. एरिका एस पैन ने रविवार को सुझाव दिया कि राज्य अधिकारियों, मॉडर्ना, यूएस सेंटर्ज फॉर डिजीज कंट्रोल और फेडरल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच पूरी होने तक प्रदाताओं को मॉडर्ना टीके की लॉट संख्या '41एल20ए' का इस्तेमाल रोक देना चाहिए.

पैन ने एक बयान में कहा, अत्यधिक सतर्कता और टीकों की सीमित आपूर्ति को देखते हुए, हम प्रदाताओं को अन्य मौजूद टीकों का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.

उन्होंने बताया कि तीन लाख 30 हजार से अधिक खुराकें पांच जनवरी से 12 जनवरी के बीच कैलिफोर्निया आईं और 287 प्रदाताओं को बांटी गईं.

पैन ने बताया कि टीका लगवाने वाले 10 से कम लोगों को 24 घंटे के भीतर डॉक्टर के पास जाना पड़ा. इन सभी को एक ही सामुदायिक केंद्र पर टीके लगे थे.

पैन ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी कि कितने लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा और घटना किस इलाके की है.

पढ़ें :- कोविड-19: मॉडर्ना की कोविड 19 वैक्सीन को यूके में मंजूरी

केटीजीवी-टीवी की एक खबर के अनुसार सैन डिएगो के छह स्वास्थ्यकर्मियों को 14 जनवरी को टीका लगने के बाद एलर्जी हो गई थी. इस केंद्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था और अब वे अन्य टीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सीडीसी का कहना है कि टीका लगवाने के बाद कुछ दिनों के लिए बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द, सूजन या थकान आदि जैस लक्षण दिख सकते हैं, जो आपके शरीर के रोग प्रतिरक्षी बनाने के सामान्य लक्षण हैं.

लॉस एंजिलिस : कैलिफोर्निया के महामारीविद ने राज्य में कोविड-19 के मॉडर्ना टीके के एक लॉट के इस्तेमाल को रोकने की अपील की है.

कई लोगों को यह टीका लगाए जाने के बाद गंभीर एलर्जी हो गई थी, जिसके बाद महामारीविदों ने इसके तीन लाख से अधिक टीकों के इस्तेमाल को फिलहाल रोकने की अपील की है.

डॉ. एरिका एस पैन ने रविवार को सुझाव दिया कि राज्य अधिकारियों, मॉडर्ना, यूएस सेंटर्ज फॉर डिजीज कंट्रोल और फेडरल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच पूरी होने तक प्रदाताओं को मॉडर्ना टीके की लॉट संख्या '41एल20ए' का इस्तेमाल रोक देना चाहिए.

पैन ने एक बयान में कहा, अत्यधिक सतर्कता और टीकों की सीमित आपूर्ति को देखते हुए, हम प्रदाताओं को अन्य मौजूद टीकों का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.

उन्होंने बताया कि तीन लाख 30 हजार से अधिक खुराकें पांच जनवरी से 12 जनवरी के बीच कैलिफोर्निया आईं और 287 प्रदाताओं को बांटी गईं.

पैन ने बताया कि टीका लगवाने वाले 10 से कम लोगों को 24 घंटे के भीतर डॉक्टर के पास जाना पड़ा. इन सभी को एक ही सामुदायिक केंद्र पर टीके लगे थे.

पैन ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी कि कितने लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा और घटना किस इलाके की है.

पढ़ें :- कोविड-19: मॉडर्ना की कोविड 19 वैक्सीन को यूके में मंजूरी

केटीजीवी-टीवी की एक खबर के अनुसार सैन डिएगो के छह स्वास्थ्यकर्मियों को 14 जनवरी को टीका लगने के बाद एलर्जी हो गई थी. इस केंद्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था और अब वे अन्य टीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सीडीसी का कहना है कि टीका लगवाने के बाद कुछ दिनों के लिए बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द, सूजन या थकान आदि जैस लक्षण दिख सकते हैं, जो आपके शरीर के रोग प्रतिरक्षी बनाने के सामान्य लक्षण हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.