ETV Bharat / international

दुनिया आज भारत के लिए दुआ कर रही: अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता - जेसी जैक्सन

अमेरिका के शीर्ष नागरिक अधिकार नेता जेसी जैक्सन ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत और उसके लोगों के लिए दुआ कर रहा है. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि महात्मा गांधी का देश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीत जाएगा.

अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता
अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:51 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के शीर्ष नागरिक अधिकार नेता जेसी जैक्सन ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत और उसके लोगों के लिए दुआ कर रहा है. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि महात्मा गांधी का देश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीत जाएगा. शिकागो के रहने वाले नागरिक अधिकार नेता जेसी जैक्सन भारत को छह करोड़ एस्ट्राजेनेका टीके देने का बाइडन प्रशासन से अनुरोध करने के लिए यहां आए थे. वॉशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को जैक्सन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया.

भारत के लोगों के प्रति एकजुटता जताते हुए उन्होंने कहा आज पूरी दुनिया भारत के लिए दुआ कर रहा है. उन्होंने कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित भारत और अन्य देशों के लिए और निधि जुटाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, हमें दुनिया के लिए और टीके मांगने चाहिए. हमें अभी ओक्सीजन, दवाओं और टीकों की आवश्यकता है. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित नेता डॉ. भारत बराई ने इस पहल के लिए जैक्सन का आभार जताया.

पढ़ें : देश में 24 घंटे में 2.76 लाख नए केस, 3,874 मौत


उन्होंने कहा, टीकाकरण सबसे सही और सबसे महत्वपूर्ण चीज है. इससे न केवल लोगों की जान बचेगी बल्कि यह अर्थव्यवस्था को भी गिरने से रोकेगा.

वॉशिंगटन : अमेरिका के शीर्ष नागरिक अधिकार नेता जेसी जैक्सन ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत और उसके लोगों के लिए दुआ कर रहा है. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि महात्मा गांधी का देश इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीत जाएगा. शिकागो के रहने वाले नागरिक अधिकार नेता जेसी जैक्सन भारत को छह करोड़ एस्ट्राजेनेका टीके देने का बाइडन प्रशासन से अनुरोध करने के लिए यहां आए थे. वॉशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को जैक्सन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया.

भारत के लोगों के प्रति एकजुटता जताते हुए उन्होंने कहा आज पूरी दुनिया भारत के लिए दुआ कर रहा है. उन्होंने कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित भारत और अन्य देशों के लिए और निधि जुटाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, हमें दुनिया के लिए और टीके मांगने चाहिए. हमें अभी ओक्सीजन, दवाओं और टीकों की आवश्यकता है. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित नेता डॉ. भारत बराई ने इस पहल के लिए जैक्सन का आभार जताया.

पढ़ें : देश में 24 घंटे में 2.76 लाख नए केस, 3,874 मौत


उन्होंने कहा, टीकाकरण सबसे सही और सबसे महत्वपूर्ण चीज है. इससे न केवल लोगों की जान बचेगी बल्कि यह अर्थव्यवस्था को भी गिरने से रोकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.