ETV Bharat / international

अमेरिका : विस्कॉन्सिन में गोलीबारी, संदिग्ध हमलावर सहित 6 की मौत - विस्कॉन्सिन प्रांत में गोलीबारी

अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में गोलीबारी से छह लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी की घटना बुधवार को बीयर बनाने वाली कंपनी मोल्सन कूर्स के मिल्वॉकी परिसर में हुई. जानें विस्तार से...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:06 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में एक कंपनी के परिसर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. घटना में संदिग्ध हमलावर समेत छह लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी के अनुसार, गोलीबारी की घटना बुधवार को बीयर बनाने वाली कंपनी मोल्सन कूर्स के मिल्वॉकी परिसर में हुई.

हमलावर मिल्वाकी का 51 वर्षीय नागरिक था. शख्स ने पहले पांच लोगों को गोली मारी, फिर अपने आप को भी मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

विस्कॉन्सिन में गोलीबारी

मिल्वॉकी

पुलिस ने कहा है कि अभी कम से कम 24 घंटों तक किसी भी मृतक की जानकारी साझा नहीं की जाएगी. मृतकों के अलावा किसी और के घायल होने की खबर नहीं है.

मिल्वॉकी के मेयर टॉम बैरेट ने कहा कि इस हमले में हमलावर सहित कई अन्य की मौत हुई है. उन्होंने निवासियों से क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह करते हूए कहा कि यह कर्मचारियों के लिए एक भयानक दिन है.

मिल्वॉकी जर्नल सेंटीनल के अनुसार, कंपनी ने परिसर में अपने कर्मियों को हमलावर की मौजूदगी की सूचना मेल द्वारा दी.

अमेरिका : लॉस एंजेलिस के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, हरियाणा के मनिंदर की मौत

मिल्वॉकी पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि वह इस संवेदनशील मामले की जांच कर रहा है और लोगों को क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह कर रहा है.

अमेरिकी मीडिया ने बताया कि शूटर को उसी दिन कंपनी से निकाल दिया गया था.

मिड वेस्टर्न सिटी की पुलिस ने स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे प्रेस कांफ्रेंस की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया कि अब कोई खतरा नहीं है.

मोल्सन कूर्स ने कहा, 'हम पुलिस डिपार्टमेंट का पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस समय हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है.'

पिछले साल तक मिलर कूर्स के नाम से जाने जानी वाली बीयर कंपनी ने अक्टूबर 2019 में बड़े पुर्नगठन की घोषणा की थी. इस दौरान कंपनी का आधिकारिक नाम बदलकर मोल्सन कूर्स कर दिया गया.

इसने अपने उत्तर अमेरिकी मुख्यालय कार्यालय को डेनवर से शिकागो स्थानांतरित कर दिया और सैकड़ों कॉरपोरेट कार्यालय नौकरियों को मिलवाउकी में स्थानांतरित कर दिया. इस दौरान कंपनी ने करीब 400 से 500 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था.

वॉशिंगटन : अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में एक कंपनी के परिसर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. घटना में संदिग्ध हमलावर समेत छह लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी के अनुसार, गोलीबारी की घटना बुधवार को बीयर बनाने वाली कंपनी मोल्सन कूर्स के मिल्वॉकी परिसर में हुई.

हमलावर मिल्वाकी का 51 वर्षीय नागरिक था. शख्स ने पहले पांच लोगों को गोली मारी, फिर अपने आप को भी मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

विस्कॉन्सिन में गोलीबारी

मिल्वॉकी

पुलिस ने कहा है कि अभी कम से कम 24 घंटों तक किसी भी मृतक की जानकारी साझा नहीं की जाएगी. मृतकों के अलावा किसी और के घायल होने की खबर नहीं है.

मिल्वॉकी के मेयर टॉम बैरेट ने कहा कि इस हमले में हमलावर सहित कई अन्य की मौत हुई है. उन्होंने निवासियों से क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह करते हूए कहा कि यह कर्मचारियों के लिए एक भयानक दिन है.

मिल्वॉकी जर्नल सेंटीनल के अनुसार, कंपनी ने परिसर में अपने कर्मियों को हमलावर की मौजूदगी की सूचना मेल द्वारा दी.

अमेरिका : लॉस एंजेलिस के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, हरियाणा के मनिंदर की मौत

मिल्वॉकी पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि वह इस संवेदनशील मामले की जांच कर रहा है और लोगों को क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह कर रहा है.

अमेरिकी मीडिया ने बताया कि शूटर को उसी दिन कंपनी से निकाल दिया गया था.

मिड वेस्टर्न सिटी की पुलिस ने स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे प्रेस कांफ्रेंस की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया कि अब कोई खतरा नहीं है.

मोल्सन कूर्स ने कहा, 'हम पुलिस डिपार्टमेंट का पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस समय हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है.'

पिछले साल तक मिलर कूर्स के नाम से जाने जानी वाली बीयर कंपनी ने अक्टूबर 2019 में बड़े पुर्नगठन की घोषणा की थी. इस दौरान कंपनी का आधिकारिक नाम बदलकर मोल्सन कूर्स कर दिया गया.

इसने अपने उत्तर अमेरिकी मुख्यालय कार्यालय को डेनवर से शिकागो स्थानांतरित कर दिया और सैकड़ों कॉरपोरेट कार्यालय नौकरियों को मिलवाउकी में स्थानांतरित कर दिया. इस दौरान कंपनी ने करीब 400 से 500 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.