ETV Bharat / international

अमेरिका ने प्रिंस फिलिप के निधन पर जताया शोक - प्रिंस फिलिप के निधन

बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा जिल (प्रथम महिला) और मैं तथा पूरा प्रशासन प्रिंस फिलिप के निधन पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. वह असाधारण रूप से दिलचस्प शख्स थे.

america mourns the death of Prince Philip
अमेरिका ने प्रिंस फिलिप के निधन पर जताया शोक
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:41 AM IST

वाशिंगटन : राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में अमेरिका ने ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपने आप को परिवार, देश और राष्ट्रमंडल के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया था. बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा जिल (प्रथम महिला) और मैं तथा पूरा प्रशासन प्रिंस फिलिप के निधन पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. वह असाधारण रूप से दिलचस्प शख्स थे.

बाइडन ने कहा कि वह ब्रिटेन तथा राष्ट्रमंडल के लिए जीवनभर अपनी सेवा के दौरान लंबे वक्त तक सभी के लिए मौजूद रहे. बाइडन ने संवेदनाएं व्यक्ति की और कहा कि प्रिंस फिलिप को याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम वाकई में एक असाधारण व्यक्ति के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और मुझे लगता है कि उन्हें याद किया जाएगा खासतौर से ब्रिटेन में. प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक बयान में कहा कि ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप ने यादगार जिंदगी जी, जिसकी पहचान निष्ठा और सेवा रही.

उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रॉयल नेवी में शानदार सेवा से लेकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ उनकी शादी और साझेदारी तक उन्होंने अपने आप को पूरी तरह अपने परिवार, देश और राष्ट्रमंडल के लिए समर्पित कर दिया. चाहे वह पर्यावरणविद रहे हो या सैन्य परिवारों के शुभचिंतक, उन्होंने जो कुछ भी किया एक सार्थक उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने प्रिंस फिलिप के निधन पर गहरा शोक जताया.

पढ़ें: प्रिंस फिलिप का भारत से था गहरा लगाव, पर कई बार विवादों में भी आए

उन्होंने कहा कि हम शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. इससे पहले बाइडन और प्रथम महिला ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अपने 99 वर्ष के जीवन में प्रिंस फिलिप ने दुनिया को प्रभावी तरीके से और बार-बार बदलते देखा. गौरतलब है कि ब्रिटेन की महारानी (94) की ओर से जारी एक बयान में राजमहल ने कहा कि प्रिंस फिलिप (99) का शुक्रवार को सुबह विंडसर कैसल में निधन हो गया.

वाशिंगटन : राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में अमेरिका ने ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपने आप को परिवार, देश और राष्ट्रमंडल के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया था. बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा जिल (प्रथम महिला) और मैं तथा पूरा प्रशासन प्रिंस फिलिप के निधन पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. वह असाधारण रूप से दिलचस्प शख्स थे.

बाइडन ने कहा कि वह ब्रिटेन तथा राष्ट्रमंडल के लिए जीवनभर अपनी सेवा के दौरान लंबे वक्त तक सभी के लिए मौजूद रहे. बाइडन ने संवेदनाएं व्यक्ति की और कहा कि प्रिंस फिलिप को याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम वाकई में एक असाधारण व्यक्ति के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और मुझे लगता है कि उन्हें याद किया जाएगा खासतौर से ब्रिटेन में. प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक बयान में कहा कि ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप ने यादगार जिंदगी जी, जिसकी पहचान निष्ठा और सेवा रही.

उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रॉयल नेवी में शानदार सेवा से लेकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ उनकी शादी और साझेदारी तक उन्होंने अपने आप को पूरी तरह अपने परिवार, देश और राष्ट्रमंडल के लिए समर्पित कर दिया. चाहे वह पर्यावरणविद रहे हो या सैन्य परिवारों के शुभचिंतक, उन्होंने जो कुछ भी किया एक सार्थक उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने प्रिंस फिलिप के निधन पर गहरा शोक जताया.

पढ़ें: प्रिंस फिलिप का भारत से था गहरा लगाव, पर कई बार विवादों में भी आए

उन्होंने कहा कि हम शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. इससे पहले बाइडन और प्रथम महिला ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अपने 99 वर्ष के जीवन में प्रिंस फिलिप ने दुनिया को प्रभावी तरीके से और बार-बार बदलते देखा. गौरतलब है कि ब्रिटेन की महारानी (94) की ओर से जारी एक बयान में राजमहल ने कहा कि प्रिंस फिलिप (99) का शुक्रवार को सुबह विंडसर कैसल में निधन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.