वाशिंगटन : अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि उसने कोरोना वायरस का टीका बेचने का दावा करने वाली एक बेवसाइट को बंद कर दिया है. वैश्विक महामारी के संबंध में फर्जीवाड़ा के खिलाफ संघीय कानून प्रवर्तन विभाग की यह पहली कार्रवाई है.
न्याय मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि coronavirusmedicalkit.com वेबसाइट के खिलाफ वाद दायर किए गए हैं. यह वेबसाइट कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 के लिए टीके बेचने का दावा कर रही थी.
बयान के मुताबिक टेक्सास के संघीय न्यायाधीश ने वेबसाइट बंद करने का शनिवार को आदेश दिया था हालांकि रविवार शाम तक भी यह साइट खुल रही थी.
साइट के होमपेज पर नजर आ रहे एक बयान के मुताबिक, 'कोरोना वायरस (कोविड-19) के हालिया प्रकोप के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन टीके के किट दे रहा है. शिपिंग के लिए महज 4.95 डॉलर का भुगतान करें.'
इस बयान के बाद शिपिंग शुल्क भुगतान के लिए बैंक खाते के विवरण भरने की जगह छोड़ी गई थी.
पढ़ें- चीन ने ठुकराई अमेरिकी मदद की पेशकश, ट्रंप नाराज
न्याय मंत्रालय ने यह नहीं बताया है कि कितने लोग इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं लेकिन फर्जीवाड़े के जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और ठगी की रकम का पता करने के लिए जांच जारी है.