वॉशिंगटन : कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ महीनों से ठंडे पड़े अपने चुनाव अभियान को फिर से गति देने और हाल के दिनों में अपनी सियासी लोकप्रियता में आती कमी को दूर करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ओक्लाहोमा राज्य के टुल्सा शहर में एक रैली आयोजित की. रैली में उनके हजारों समर्थक शामिल हुए.
खबरों के मुताबिक रैली में, 'आई कांट ब्रीथ' लिखी टीशर्ट पहन रखी एक महिला को गिरफ्तार कर वहां से हटा दिया गया. पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया, उसकी पहचान शीला बक के रूप में हुई. महिला का कहना था कि उसके पास रैली का टिकट था और उसे बिना वजह गिरफ्तार किया गया.
इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने महामारी के बीच अपनी कमबैक रैली लॉन्च की और घोषणा की कि मौन बहुमत पहले से कहीं अधिक मजबूत है.
पढ़ें : कोरोना महामारी के बीच टुल्सा में ट्रंप की रैली, प्रचार अभियान को फिर गति देने पर नजर
ट्रंप ने उन शिकायतों को खारिज कर दिया कि बंद परिसर में होने वाली इस रैली से कोरोना वायरस के प्रसार का जोखिम है. उन्होंने साथ ही कहा कि यह और कुछ नहीं, सिर्फ राजनीति है.
वहीं इस रैली को आयोजित करने वाले छह कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.