सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर के बाद फेसबुक ने अब पुष्टि की है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक पीओटीयूएस (प्रेसीडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट) अकाउंट को चयनित राष्ट्रपति जो बाइडेन को ट्रांसफर कर देगा. प्लेटफॉर्म 20 जनवरी को बाइडेन के पदभार संभालने के बाद अकाउंट ट्रांसफर किया जाएगा. ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि जिस दिन वह शपथ लेंगे, उस दिन बाइडेन को पीओटीयूएस अकाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा. फेसबुक ने भी शनिवार को ऐसा करने की घोषणा की है.
पढ़ें-बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी माला को दी अपनी पत्नी की टीम में अहम जगह
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने बयान में कहा कि साल 2017 में हमने ओबामा प्रशासन और आने वाले ट्रंप प्रशासन दोनों के साथ काम किया और यह सुनिश्चित किया कि 20 जनवरी को उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्रांसफर किया जाए और हम इस बार भी ऐसा ही करने की उम्मीद करते हैं. ट्विटर के अनुसार, उनके अकाउंट्स पर सभी मौजूदा ट्वीट्स संग्रहीत किए जाएंगे और ट्विटर अकाउंट को बाइडेन को शून्य ट्वीट्स के साथ ट्रांसफर कर देगा.
बाइडेन के शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप अपने व्यक्तिगत अकाउंट का इस्तेमाल जारी रख सकेंगे. अगले साल 20 जनवरी से ट्रंप ट्विटर पर विशेषाधिकार खो देंगे और उनके ट्वीट को किसी अन्य उपयोगकर्ता के रूप में माना जाएगा. हालांकि, फेसबुक ने विशेषाधिकार को लेकर कुछ नहीं कहा है.