ETV Bharat / international

अमेरिका में कोरोना : एक ही दिन में 518 लोगों की मौत, मृतक आंकड़ा 2,400 के पार

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण महज 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण देश में कुल 2,409 लोगों की मौत हो चुकी है.

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 4:46 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण महज 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हो गई. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने रविवार को ये आंकड़े प्रकाशित किए.

इससे पहले एक दिन में 453 मौत हुई थीं और यह आंकड़ा रविवार को और बढ़ गया. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण देश में कुल 2,409 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंकड़े बताते हैं कि एक ही दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या 21,333 बढ़ गई. शनिवार को भी लगभग इतने ही मामले सामने आए थे.

अमेरिका में अब कोरोना वायरस के कुल 1,36,880 मामले हो गए हैं, जो दुनिया में सर्वाधिक हैं. इटली, चीन और स्पेन में इससे कम मामले रहे हैं.

वायरस का प्रकोप न्यूयॉर्क में सर्वाधिक है, जहां संक्रमण का पहला मामला सामने आने के महीनेभर से भी कम वक्त में, रविवार तक इस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या करीब 1,000 पर पहुंच गई. इनमें अधिकतर मौतें बीते कुछ दिनों में हुई हैं.

खबरों के मुताबिक न्यूयॉर्क सिटी की ओर से बताया गया कि मृतक आंकड़ा 776 पर पहुंच गया है, लेकिन सोमवार तक राज्यभर में हुई मौत का आंकड़ा शायद ही जारी हो पाए. फिलहाल माना जा रहा है कि रविवार तक शहर से बाहर कम से कम 250 लोगों की मौत हुई होगी और राज्यभर में कुल 1,026 लोगों की जान गई होगी.

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना : शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा- हो सकती हैं दो लाख मौतें

राज्य में संक्रमण का पहला मामला मार्च की शुरुआत में सामने आया था. 20 मार्च तक सख्त पाबंदियां लगा दी गई थीं और तब तक केवल 35 लोगों की मौत हुई थी. महज नौ दिन में हालात इतने विकट हो गए हैं.

स्पेन में संक्रमण के कारण हुई पहली मौत के बाद महज 18 दिन में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 1,000 पर पहुंच गया.

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण महज 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हो गई. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने रविवार को ये आंकड़े प्रकाशित किए.

इससे पहले एक दिन में 453 मौत हुई थीं और यह आंकड़ा रविवार को और बढ़ गया. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण देश में कुल 2,409 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंकड़े बताते हैं कि एक ही दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या 21,333 बढ़ गई. शनिवार को भी लगभग इतने ही मामले सामने आए थे.

अमेरिका में अब कोरोना वायरस के कुल 1,36,880 मामले हो गए हैं, जो दुनिया में सर्वाधिक हैं. इटली, चीन और स्पेन में इससे कम मामले रहे हैं.

वायरस का प्रकोप न्यूयॉर्क में सर्वाधिक है, जहां संक्रमण का पहला मामला सामने आने के महीनेभर से भी कम वक्त में, रविवार तक इस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या करीब 1,000 पर पहुंच गई. इनमें अधिकतर मौतें बीते कुछ दिनों में हुई हैं.

खबरों के मुताबिक न्यूयॉर्क सिटी की ओर से बताया गया कि मृतक आंकड़ा 776 पर पहुंच गया है, लेकिन सोमवार तक राज्यभर में हुई मौत का आंकड़ा शायद ही जारी हो पाए. फिलहाल माना जा रहा है कि रविवार तक शहर से बाहर कम से कम 250 लोगों की मौत हुई होगी और राज्यभर में कुल 1,026 लोगों की जान गई होगी.

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना : शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा- हो सकती हैं दो लाख मौतें

राज्य में संक्रमण का पहला मामला मार्च की शुरुआत में सामने आया था. 20 मार्च तक सख्त पाबंदियां लगा दी गई थीं और तब तक केवल 35 लोगों की मौत हुई थी. महज नौ दिन में हालात इतने विकट हो गए हैं.

स्पेन में संक्रमण के कारण हुई पहली मौत के बाद महज 18 दिन में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 1,000 पर पहुंच गया.

Last Updated : Mar 30, 2020, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.