ETV Bharat / international

जानें, बाइडेन की टीम में भारतीय मूल के किन लोगों को मिली जगह

अमेरिका में जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली है. वह 20 जनवरी, 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जो बाइडेन ने अपनी टीम में कई प्रतिभाशाली और अनुभवी भारतीय मूल के अमेरिकियों को शामिल किया है.

46th US President Joe Biden
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 5:59 AM IST

हैदराबाद : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी टीम में 25 भारतीय अमेरिकियों को शामिल करने का फैसला किया है. इनमें से करीब 15 लोग प्रमुख पदभार संभालेंगे. भारतीय मूल के इन अमेरिकियों की एक समान विशेषता यह है कि उनमें से लगभग सभी ने जमीनी स्तर के सामाजिक कार्य किए हैं.

जो बाइडेन ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों का चयन किया है, जिनमें नीरा टंडन, विवेक मूर्ति, रोहिणी कोसोग्लू, अली जैदी, भरत राममूर्ति, वेदांत पटेल, विनय रेड्डी और गौतम राघवन शामिल हैं. आइए उनके बारे में बात करते हैं:

नीरा टंडन- व्हाइट हाउस के शीर्ष पद 'प्रबंधन एवं बजट कार्यालय' निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नामित किया गया है.

विवेक मूर्ति- पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में सर्जन जनरल के रूप कार्य करने के बाद मूर्ति अब बाइडेन की टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे.

रोहिणी कोसोग्लू- वर्तमान में बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन टीम में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने बाइडेन-हैरिस अभियान में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य किया था.

अली जैदी- बाइडेन ने गिना मैकार्थी को राष्ट्रीय जलवायु सलाहकार के रूप में और अली जैदी को उप राष्ट्रीय जलवायु सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. जैदी बाइडेन द्वारा नियुक्त सर्वोच्च रैंकिंग वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी हैं.

भरत राममूर्ति- राममूर्ति को वित्तीय सुधार और उपभोक्ता संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.

वेदांत पटेल- भारतीय अमेरिकी पटेल को सहायक प्रेस सचिव के पद के लिए नामित किया गया है.

गौतम राघवन- वर्तमान में वह बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन टीम में राष्ट्रपति के उप प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं.

अरुण मजूमदार- वह प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से हैं, जो ऊर्जा विभाग के लिए टीम लीडर हैं.

पुनीत तलवार- पुनीत को राज्य एआरटी विभाग में नामित किया गया है.

पवनीत सिंह- राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद व विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यालय के लिए नामित किया गया है.

सीमा नंदा- वह जो बाइडेन की एजेंसी की समीक्षा टीमों की एक प्रमुख सदस्य हैं. वह अमेरिकी श्रम विभाग में ट्रांजिशन में मदद कर रही हैं.

डॉ. राहुल गुप्ता- राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के कार्यालय के ट्रांजिशन का कार्यभार संभाल रहे हैं.

डॉ. सेलिन गाउंडर- जो बाइडेन की कोरोनो वायरस टास्क फोर्स की अहम सदस्य हैं.

किरण आहूजा- अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के ट्रांजिशन का जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

डॉ. भाव्या लाल- नासा के ट्रांजिशन का कार्यभार संभाल रही हैं.

माला अडिगा- माला को जो बाइडेन के लिए नीति निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

इनमें से कुछ स्वयंसेवक हैं:

  • अरुण वेंकटरमन
  • आत्मन त्रिवेदी
  • शीतल शाह
  • रामा जकारिया
  • शुभाश्री रामनाथन
  • राज डे
  • राज नायक
  • रीना अग्रवाल
  • सत्यम खन्ना
  • दिलप्रीत सीधू
  • दिव्या कुमरिया
  • कुमार चंद्रन
  • अनीश पॉल

हैदराबाद : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी टीम में 25 भारतीय अमेरिकियों को शामिल करने का फैसला किया है. इनमें से करीब 15 लोग प्रमुख पदभार संभालेंगे. भारतीय मूल के इन अमेरिकियों की एक समान विशेषता यह है कि उनमें से लगभग सभी ने जमीनी स्तर के सामाजिक कार्य किए हैं.

जो बाइडेन ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों का चयन किया है, जिनमें नीरा टंडन, विवेक मूर्ति, रोहिणी कोसोग्लू, अली जैदी, भरत राममूर्ति, वेदांत पटेल, विनय रेड्डी और गौतम राघवन शामिल हैं. आइए उनके बारे में बात करते हैं:

नीरा टंडन- व्हाइट हाउस के शीर्ष पद 'प्रबंधन एवं बजट कार्यालय' निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नामित किया गया है.

विवेक मूर्ति- पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में सर्जन जनरल के रूप कार्य करने के बाद मूर्ति अब बाइडेन की टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे.

रोहिणी कोसोग्लू- वर्तमान में बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन टीम में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने बाइडेन-हैरिस अभियान में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य किया था.

अली जैदी- बाइडेन ने गिना मैकार्थी को राष्ट्रीय जलवायु सलाहकार के रूप में और अली जैदी को उप राष्ट्रीय जलवायु सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. जैदी बाइडेन द्वारा नियुक्त सर्वोच्च रैंकिंग वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी हैं.

भरत राममूर्ति- राममूर्ति को वित्तीय सुधार और उपभोक्ता संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.

वेदांत पटेल- भारतीय अमेरिकी पटेल को सहायक प्रेस सचिव के पद के लिए नामित किया गया है.

गौतम राघवन- वर्तमान में वह बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन टीम में राष्ट्रपति के उप प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं.

अरुण मजूमदार- वह प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से हैं, जो ऊर्जा विभाग के लिए टीम लीडर हैं.

पुनीत तलवार- पुनीत को राज्य एआरटी विभाग में नामित किया गया है.

पवनीत सिंह- राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद व विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यालय के लिए नामित किया गया है.

सीमा नंदा- वह जो बाइडेन की एजेंसी की समीक्षा टीमों की एक प्रमुख सदस्य हैं. वह अमेरिकी श्रम विभाग में ट्रांजिशन में मदद कर रही हैं.

डॉ. राहुल गुप्ता- राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के कार्यालय के ट्रांजिशन का कार्यभार संभाल रहे हैं.

डॉ. सेलिन गाउंडर- जो बाइडेन की कोरोनो वायरस टास्क फोर्स की अहम सदस्य हैं.

किरण आहूजा- अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के ट्रांजिशन का जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

डॉ. भाव्या लाल- नासा के ट्रांजिशन का कार्यभार संभाल रही हैं.

माला अडिगा- माला को जो बाइडेन के लिए नीति निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

इनमें से कुछ स्वयंसेवक हैं:

  • अरुण वेंकटरमन
  • आत्मन त्रिवेदी
  • शीतल शाह
  • रामा जकारिया
  • शुभाश्री रामनाथन
  • राज डे
  • राज नायक
  • रीना अग्रवाल
  • सत्यम खन्ना
  • दिलप्रीत सीधू
  • दिव्या कुमरिया
  • कुमार चंद्रन
  • अनीश पॉल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.