ETV Bharat / international

अमेरिका : यूटा में रेतीला तूफान, 20 गाड़ियां आपस में टकराई, सात की मौत - Interstate 15 near the town of Kanosh

अमेरिका के यूटा में रेतीले तूफान की वजह से 20 वाहनों के एक-दूसरे टकराने से रविवार दोपहर को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

दुर्घटना
दुर्घटना
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 10:53 PM IST

कनोश (अमेरिका) : अमेरिका के यूटा में रेतीले तूफान की वजह से 20 वाहनों के एक-दूसरे टकराने से रविवार दोपहर को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका के यूटा में रेतीले तूफान

एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि कनोश के निकट 'इंटरस्टेट 15' पर ये हादसे हुए, जिनमें सात लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर मिली है.

'यूटा हाईवे पेट्रोल' ने बताया कि रेतीले तूफान के कारण दृश्यता स्तर कम होने जाने की वजह से वाहन आपस में टकरा गए. 'इंटरस्टेट 15' रविवार देर रात आशिंक रूप से बंद रहा. दुर्घटनास्थल के आस-पास यातायात को परिवर्तित किया गया.

पढ़ें : तूफान 'इन-फा' ने चीन के पूर्वी तट पर दी दस्तक, उड़ानें रद्द

कनोश सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में करीब 160 मील दूर स्थित है.

(एपी)

कनोश (अमेरिका) : अमेरिका के यूटा में रेतीले तूफान की वजह से 20 वाहनों के एक-दूसरे टकराने से रविवार दोपहर को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका के यूटा में रेतीले तूफान

एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि कनोश के निकट 'इंटरस्टेट 15' पर ये हादसे हुए, जिनमें सात लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर मिली है.

'यूटा हाईवे पेट्रोल' ने बताया कि रेतीले तूफान के कारण दृश्यता स्तर कम होने जाने की वजह से वाहन आपस में टकरा गए. 'इंटरस्टेट 15' रविवार देर रात आशिंक रूप से बंद रहा. दुर्घटनास्थल के आस-पास यातायात को परिवर्तित किया गया.

पढ़ें : तूफान 'इन-फा' ने चीन के पूर्वी तट पर दी दस्तक, उड़ानें रद्द

कनोश सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में करीब 160 मील दूर स्थित है.

(एपी)

Last Updated : Jul 26, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.