ETV Bharat / international

इक्वाडोर की जेल में कैदियों के बीच लड़ाई में 18 की मौत, कई घायल - लड़ाई में पुलिस के नौ अधिकारी और 35 कैदी घायल

जेल अधिकारियों के मुताबिक, मध्य इक्वाडोर के गुआयाकील और लाटाकुंगा जेल में बुधवार को हिंसा भड़क उठी. लड़ाई में पुलिस के नौ अधिकारी और 35 कैदी घायल हो गए. पुलिस ने जेल पर फिर से नियंत्रण कायम कर लिया है.

इक्वाडोर की जेल
इक्वाडोर की जेल
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:24 PM IST

क्वीटो : इक्वाडोर की दो जेलों में कैदियों के गिरोहों के बीच हुई लड़ाई में 18 की मौत हो गई और कई कैदी घायल हो गए. यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी.

जेल अधिकारियों के मुताबिक, मध्य इक्वाडोर के गुआयाकील और लाटाकुंगा जेल में बुधवार को हिंसा भड़क उठी. लड़ाई में पुलिस के नौ अधिकारी और 35 कैदी घायल हो गए. पुलिस ने जेल पर फिर से नियंत्रण कायम कर लिया है.

पढ़ें- मैक्सिको : पूर्व प्रशासन ने 'स्पाइवेयर' खरीदने के लिए सरकारी कोष से 30 करोड़ डॉलर खर्च किए

पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि लाटाकुंगा जेल से कैदियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन 45 कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया.

इक्वाडोर में एक जेल में गिरोहों के बीच जून में हुई लड़ाई में दो की मौत हो गई थी और 11 कैदी घायल हो गए थे. वहीं फरवरी में इक्वाडोर की जेल में हुई लड़ाई में करीब 80 कैदी मारे गए थे.

(एपी)

क्वीटो : इक्वाडोर की दो जेलों में कैदियों के गिरोहों के बीच हुई लड़ाई में 18 की मौत हो गई और कई कैदी घायल हो गए. यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी.

जेल अधिकारियों के मुताबिक, मध्य इक्वाडोर के गुआयाकील और लाटाकुंगा जेल में बुधवार को हिंसा भड़क उठी. लड़ाई में पुलिस के नौ अधिकारी और 35 कैदी घायल हो गए. पुलिस ने जेल पर फिर से नियंत्रण कायम कर लिया है.

पढ़ें- मैक्सिको : पूर्व प्रशासन ने 'स्पाइवेयर' खरीदने के लिए सरकारी कोष से 30 करोड़ डॉलर खर्च किए

पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि लाटाकुंगा जेल से कैदियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन 45 कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया.

इक्वाडोर में एक जेल में गिरोहों के बीच जून में हुई लड़ाई में दो की मौत हो गई थी और 11 कैदी घायल हो गए थे. वहीं फरवरी में इक्वाडोर की जेल में हुई लड़ाई में करीब 80 कैदी मारे गए थे.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.