डलास: अमेरिका के टेक्सास प्रांत में डलास के स्थानीय हवाईअड्डे पर रविवार सुबह उड़ान भर रहा विमान हैंगर से टकरा गया जिससे उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा एडिसन के स्थानीय हवाईअड्डे पर हुआ.
टेक्सास के एडिसन शहर की प्रवक्ता मैरी रोजनब्लिथ ने बताया कि दो इंजन वाले विमान में सवार कोई व्यक्ति जीवित नहीं बचा है.
संघीय विमानन प्रशासन के अनुसार 'बीचक्राफ्ट बीई-350 किंग एयर' सुबह करीब नौ बजे खाली पड़े एक हैंगर से जा टकराया.
पढ़ें: उत्तर कोरिया की जमीन पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने ट्रंप
एजेंसी ने बताया कि आग लगने से विमान पुरी तरह जलकर राख हो गया. विमान में कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने मृतकों की पहचान अभी उजागर नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय हैंगर में कोई और मौजूद नहीं था, अन्यथा मृतकों की संख्या ज्यादा होती. विमान हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और छानबीन शुरू हो गई है.