लुसाका : भारत व दक्षिण अफ्रीका की 221 शीर्ष कम्पनियां सोमवार से यहां शुरू हो रहे दो दिवसीय भारत-दक्षिण अफ्रीका क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में भागीदारी करेंगी. जाम्बिया के वाणिज्य, व्यापार और उद्योग मंत्री क्रिस्टोफर यलुमा ने इस आशय की पुष्टि की है.
यलुमा ने बताया कि शिखर सम्मेलन से जाम्बिया को इस बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी कि भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाएं किस तरह विकसित हो सकती हैं.
उन्होंने कहा, जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर लुंगू आधिकारिक तौर पर शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और जाम्बिया दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय की ओर से मेजबानी करेगा.
भारत ने 2017 में युगांडा में और जो 2018 में नाइजीरिया के साथ इसी तरह की बैठकें कीं थीं.
पढ़ें-उइगुर दमन पर अमेरिका सख्त, चीनी अधिकारियों के वीजा पर लगाई रोक
जाम्बिया को भारत के माध्यम से सीखने से बेहद लाभ होगा. यलुमा ने सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जिसमें, देश की आर्थिक गति को तेज करने की क्षमता है.