ETV Bharat / international

कोविड -19 महामारी के बीच मिस्र पहुंचे एक लाख से ज्यादा पर्यटक - tourists visit Egypt

कोरोना महामारी के बीच मिस्र में आए पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. बता दें की मिस्र में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है, जिसको देखते हुए पर्यटक स्थलों को खोला जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया है.

egypt tourism
मिस्र पर्यटक
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:11 PM IST

काहिरा (मिस्र) : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद मिस्र में लगभग एक लाख 26 हजार पर्यटक पहुंचे हैं. इस बात की जानकारी पर्यटन और पुरावशेष मंत्री खालिद अनानी ने दी है.

बता दें कि एक जुलाई से विदेशी यात्रियों और पर्यटकों के लिए समुद्र तटीय रीसोर्ट और अन्य पर्यटक स्थल खोल दिए गए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-अन्नी ने प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबाउली और संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के महासचिव जुरब पोलोलिकाशविली के साथ कायरो में आयोजित बैठक के दौरान यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि यह महान उपलब्धि उनके मंत्रालय द्वारा शुरू की गई प्रक्रियाओं की सफलता और दक्षता को प्रदर्शित करती है.

मैडबाउली ने कहा कि वायरस ने दुनिया को एक ऐसे समय में अपनी चपेट में लिया जब मिस्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही थी.

उन्होंने कहा कि मिस्र की नीतियां स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं के बीच संतुलन बनाए रखने का लक्ष्य रखती हैं.

मिस्र में अब तक कोरोना वायरस के 97,340 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 5,262 लोगों की मौत हो गई है. जुलाई की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया था. इसके बाद लॉकडाउन में छूट दी गई जिसके तहत रेस्तरां, कैफे और सिनेमाघरों के साथ-साथ संग्रहालय और पर्यटक स्थलों को भी खोल दिया गया.

देश भर में लगभग 600 होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी. अधिकारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो करने को कहा गया था.

बता दें कि उत्तरी अफ्रीकी देशों में कोरोना वायरस का कहर कम हो रहा है. यहां कोविड -19 के मामलों और मौतों में गिरावट देखी जा रहा है, जिसके बाद यहां सितंबर से पर्यटकों के लिए पर्यटक स्थलों, होटलों और संग्रहालयों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें :- रूस के विपक्षी नेता नवेलनी को जहर देने के संकेत मिले

मिस्र आने वाले सभी यात्रियों को हालिया पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.

इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी और पोलिकिकाशिली ने कोरोना वायरस प्रकोप के बीच मिस्र में हाल की प्रमुख पर्यटन परियोजनाओं को लेकर चर्चा की थी.

काहिरा (मिस्र) : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद मिस्र में लगभग एक लाख 26 हजार पर्यटक पहुंचे हैं. इस बात की जानकारी पर्यटन और पुरावशेष मंत्री खालिद अनानी ने दी है.

बता दें कि एक जुलाई से विदेशी यात्रियों और पर्यटकों के लिए समुद्र तटीय रीसोर्ट और अन्य पर्यटक स्थल खोल दिए गए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-अन्नी ने प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबाउली और संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के महासचिव जुरब पोलोलिकाशविली के साथ कायरो में आयोजित बैठक के दौरान यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि यह महान उपलब्धि उनके मंत्रालय द्वारा शुरू की गई प्रक्रियाओं की सफलता और दक्षता को प्रदर्शित करती है.

मैडबाउली ने कहा कि वायरस ने दुनिया को एक ऐसे समय में अपनी चपेट में लिया जब मिस्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही थी.

उन्होंने कहा कि मिस्र की नीतियां स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं के बीच संतुलन बनाए रखने का लक्ष्य रखती हैं.

मिस्र में अब तक कोरोना वायरस के 97,340 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 5,262 लोगों की मौत हो गई है. जुलाई की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया था. इसके बाद लॉकडाउन में छूट दी गई जिसके तहत रेस्तरां, कैफे और सिनेमाघरों के साथ-साथ संग्रहालय और पर्यटक स्थलों को भी खोल दिया गया.

देश भर में लगभग 600 होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी. अधिकारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो करने को कहा गया था.

बता दें कि उत्तरी अफ्रीकी देशों में कोरोना वायरस का कहर कम हो रहा है. यहां कोविड -19 के मामलों और मौतों में गिरावट देखी जा रहा है, जिसके बाद यहां सितंबर से पर्यटकों के लिए पर्यटक स्थलों, होटलों और संग्रहालयों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें :- रूस के विपक्षी नेता नवेलनी को जहर देने के संकेत मिले

मिस्र आने वाले सभी यात्रियों को हालिया पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.

इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी और पोलिकिकाशिली ने कोरोना वायरस प्रकोप के बीच मिस्र में हाल की प्रमुख पर्यटन परियोजनाओं को लेकर चर्चा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.