ETV Bharat / international

सूडान में सोने की खदान धंसने से 38 लोगों की मौत - सूडान सोना खदान हादसा

सूडान के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत में सोने की खदान के धंसने (Sudan gold mine collapse) से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है.

Sudan gold mine collapse
सूडान सोना खदान हादसा
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 3:24 AM IST

काहिरा : सूडान के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत में मंगलवार को सोने की एक खदान के धंसने (Sudan gold mine collapse) से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई. सूडान की सरकारी खनन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हादसा राजधानी खार्तूम से 700 किलोमीटर दक्षिण में फूजा गांव में बंद पड़ी एक खदान में हुआ. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है.

खनन कंपनी ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें ग्रामीणों को घटनास्थल पर इकट्ठा होते दिखाया गया. तस्वीरों में कम से कम दो 'ड्रेजर' इस हादसे में बचे हुए लोगों और शवों को खोजने के काम में जुटे दिख रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

काहिरा : सूडान के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत में मंगलवार को सोने की एक खदान के धंसने (Sudan gold mine collapse) से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई. सूडान की सरकारी खनन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हादसा राजधानी खार्तूम से 700 किलोमीटर दक्षिण में फूजा गांव में बंद पड़ी एक खदान में हुआ. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है.

खनन कंपनी ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें ग्रामीणों को घटनास्थल पर इकट्ठा होते दिखाया गया. तस्वीरों में कम से कम दो 'ड्रेजर' इस हादसे में बचे हुए लोगों और शवों को खोजने के काम में जुटे दिख रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.