काहिरा : सूडान के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत में मंगलवार को सोने की एक खदान के धंसने (Sudan gold mine collapse) से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई. सूडान की सरकारी खनन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हादसा राजधानी खार्तूम से 700 किलोमीटर दक्षिण में फूजा गांव में बंद पड़ी एक खदान में हुआ. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है.
खनन कंपनी ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें ग्रामीणों को घटनास्थल पर इकट्ठा होते दिखाया गया. तस्वीरों में कम से कम दो 'ड्रेजर' इस हादसे में बचे हुए लोगों और शवों को खोजने के काम में जुटे दिख रहे थे.
(पीटीआई-भाषा)