ETV Bharat / international

हिंसा से देश में हालात बेकाबू, अब तक 72 लोगों की मौत - हिंसा से देश में हालात बेकाबू

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में जारी हिंसा देखते ही देखते बेकाबू हो गई है. दुकानों को लूटा जा रहा है और हिंसा की वजह से वैक्सीनेसन सेंटर्स को बंद करना पड़ा है.

हिंसा
हिंसा
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:17 AM IST

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Former President Jacob Zuma) को जेल में बंद किए जाने के बाद देश के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा में 72 लोगों की मौत (72 killed in violence) हो गई है.

बताया जा रहा कि सोवेटो (soweto) के एक शॉपिंग सेंटर (Shopping Center) में सोमवार रात लूटपाट के दौरान मची भगदड़ में 10 लोग मारे गए. डरबन में एक इमारत से फेंके गए एक बच्चे के बारे में भी बताया गया है, जिसमें भूतल की दुकानों में लूटपाट के बाद आग लग गई थी.

पिछले हफ्ते अशांति शुरू होने के बाद से अब पुलिस की मदद के लिए सेना को तैनात किया गया है.

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस (South African Police) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने दंगों को भड़काने के संदिग्ध 12 लोगों की पहचान की है और कुल 1,234 लोगों को गिरफ्तार किया है.

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (President Cyril Ramaphosa) ने इसे दक्षिण अफ्रीका में 1990 के दशक के बाद से देखी गई सबसे खराब हिंसा कहा है.

पढ़ें- रेमडेसिविर, एचसीक्यू का कोई एंटीवायरल प्रभाव नहीं: WHO

मंत्रियों ने चेतावनी दी है कि अगर लूटपाट जारी रही, तो जोखिम वाले क्षेत्रों में जल्द ही बुनियादी खाद्य आपूर्ति समाप्त हो सकती है. हालांकि, अधिकारियों ने आपातकाल की स्थिति घोषित करने से इंकार कर दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर तक 200 से अधिक शॉपिंग मॉल लूट लिए गए थे.

सोवेटो में कई शॉपिंग सेंटर को पूरी तरह से तोड़फोड़ की गई, एटीएम, रेस्तरां, स्टोर और कपड़ों की दुकानों को तोड़ दिया गया.

पुलिस के साथ काम कर रहे सैनिक कुछ दंगाइयों को पकड़ने में कामयाब रहे. कुल मिलाकर लगभग 800 को गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो फुटेज से पता चलता है कि डरबन में एक ब्लड बैंक लूट लिया गया था.

(आईएएनएस)

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Former President Jacob Zuma) को जेल में बंद किए जाने के बाद देश के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा में 72 लोगों की मौत (72 killed in violence) हो गई है.

बताया जा रहा कि सोवेटो (soweto) के एक शॉपिंग सेंटर (Shopping Center) में सोमवार रात लूटपाट के दौरान मची भगदड़ में 10 लोग मारे गए. डरबन में एक इमारत से फेंके गए एक बच्चे के बारे में भी बताया गया है, जिसमें भूतल की दुकानों में लूटपाट के बाद आग लग गई थी.

पिछले हफ्ते अशांति शुरू होने के बाद से अब पुलिस की मदद के लिए सेना को तैनात किया गया है.

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस (South African Police) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने दंगों को भड़काने के संदिग्ध 12 लोगों की पहचान की है और कुल 1,234 लोगों को गिरफ्तार किया है.

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (President Cyril Ramaphosa) ने इसे दक्षिण अफ्रीका में 1990 के दशक के बाद से देखी गई सबसे खराब हिंसा कहा है.

पढ़ें- रेमडेसिविर, एचसीक्यू का कोई एंटीवायरल प्रभाव नहीं: WHO

मंत्रियों ने चेतावनी दी है कि अगर लूटपाट जारी रही, तो जोखिम वाले क्षेत्रों में जल्द ही बुनियादी खाद्य आपूर्ति समाप्त हो सकती है. हालांकि, अधिकारियों ने आपातकाल की स्थिति घोषित करने से इंकार कर दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर तक 200 से अधिक शॉपिंग मॉल लूट लिए गए थे.

सोवेटो में कई शॉपिंग सेंटर को पूरी तरह से तोड़फोड़ की गई, एटीएम, रेस्तरां, स्टोर और कपड़ों की दुकानों को तोड़ दिया गया.

पुलिस के साथ काम कर रहे सैनिक कुछ दंगाइयों को पकड़ने में कामयाब रहे. कुल मिलाकर लगभग 800 को गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो फुटेज से पता चलता है कि डरबन में एक ब्लड बैंक लूट लिया गया था.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.