नैरोबी : सोमालिया की सरकार ने कहा है कि उसने देश की एकता, संप्रभुता और स्थिरता की रक्षा के लिए पड़ोसी केन्या से नाता तोड़ लिया है. मंगलवार को यह घोषणा तब की गई, जब सोमालिया के अलग परिक्षेत्र सोमालीलैंड के नेता ने केन्या की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी की. इस नेता को केन्या में वहां के नेतृत्व के साथ बैठकों में एक राष्ट्राध्यक्ष जैसा सम्मान दिया गया.
सूचना मंत्री ने दी जानकारी
सोमालिया के सूचना मंत्री उस्मान डूब्बे ने ट्वीट किया कि सोमालिया सरकार ने अपनी संप्रभुता, अंतरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था के आधार पर तथा देश की एकता, संप्रभुता एवं स्थायित्व की रक्षा के अपने संवैधानिक दायित्व की पूर्ति करते हुए केन्या सरकार के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ने का निर्णय लिया है.
सोमालीलैंड 1991 में सोमालिया से अलग हुआ था क्योंकि देश युद्ध की विभीषिका में डूब गया था. सोमाालिया सोमालीलैंड को अपना ही हिस्सा मानता है.