खार्तूम : सूडान के सुरक्षा बलों ने देश पर सैन्य शिंकजा कसने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर शनिवार को गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले दागे जिससे कम से कम एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी.
पिछले महीने सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था और इसके विरोध में लोकतंत्र के हजारों समर्थकों ने सूडान की सड़कों पर फिर प्रदर्शन किया. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तख्तापलट की आलोचना की है तथा राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं.
शनिवार को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. सूडान ‘डॉक्टर्स कमिटी’ के अनुसार, ओमदुरमन शहर में कम से कम एक प्रदर्शनकारी की गोली लगने से मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए.
पढ़ें : यमन के होदेदा शहर से बाहर निकले सैनिक, विद्रोहियों ने दोबारा कब्जा किया
लोकतंत्र समर्थक आंदोलन की ओर से रैलियों के आह्वान से दो दिन पहले, जनरल अब्देल फतह बुरहान ने खुद को पुनः संप्रभु परिषद का प्रमुख नियुक्त कर लिया जो सूडान की अंतरिम शासन संस्था है.
(पीटीआई-भाषा)