किंशासा : अफ्रीकी देश कांगो की राजधानी किंशासा में एक लॉरी के वाहनों और राहगीरों पर चढ़ने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
किंशासा के जन सुरक्षा प्रमुख मिगुएल बगाया ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि रविवार को एक लॉरी ब्रेक फेल होने के बाद एक टैक्सी बस और अन्य वाहनों के साथ ही कुछ राहगीरों से जा टकराई.
स्वास्थ्य मंत्री एटीनी लॉन्गोदो ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कहा, 'अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं.'
उन्होंने कहा, 'सरकार मदद के लिए यहां है. हम लोगों की देखभाल कर रहे हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी को सही उपचार मिले.'
पढ़ें-अल्जीरिया में भीषण बस दुर्घटना, 12 लोगों की मौत, 46 घायल