सैन जुआन: प्यूर्तो रिको के गवर्नर रिकार्डो रोसेलो ने 2 अगस्त को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. रिकार्डो रसेलेलो ने रात्रि को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने इस्तीफे की घोषणा की, जिसके बाद ओल्ड सान जुआन स्थित गवर्नर आवास के बाहर लोगों ने रातभर नाचकर और गाकर जश्न मनाया.
दरअसल, रिकार्डो रोसेलो और उनके उच्च सलाहकारों के बीच गलत तरीके के ऑनलाइन मैसेज लीक हो गया था. करीब दो सप्ताह से प्यूर्तो रिको की जनता लगातार विरोध कर रही थी. इससे देश में राजनीतिक उथल-पुथल मच गया था.
गौरतलब हो कि प्यूर्तो रिको की जनता पहले से ही भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन, आर्थिक संकट और दो वर्ष पूर्व आए चक्रवात 'मारिया' के सुस्त आपदा राहत कार्य से बहुत अधिक नाराज थी.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख युकिया अमानो का निधन
इसी बीच रोसेलो के उनके 11 सलाहकारों के साथ आपत्तिजनक संदेश भी लीक हो गए, जिसके कारण जनता उनके विरोध में सड़कों पर उतर आई.
लोगों के विराध के बाद रोसेलो पर इस्तीफा देने का काफी दबाव था.