ETV Bharat / international

केन्या : बम विस्फोट में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत - policemen killed in kenya

केन्या में भीषण विस्फोट में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई. ये घटना सोमालिया से लगी दक्षिणी सीमा की है.

बम विस्फोट
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 9:57 AM IST

नैरोबी: केन्या में सोमालिया के साथ लगने वाली दक्षिणी सीमा पर सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में पुलिस के 11 अधिकारियों की मौत हो गई. पुलिस प्रमुख ने इस घटना की जानकारी दी.

महानिरीक्षक हिलेरी मुत्यमबई ने शनिवार को बताया कि अधिकारियों की गश्ती कार को लिबोई कस्बे के पास दामाजले हारे हारे मार्ग पर धमाका कर उड़ा दिया गया.

अब तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन संदेह है कि सोमालिया के अल शबाब आतंकवादियों ने इसे अंजाम दिया है.

पढ़ें: माली में एक शांतिरक्षक की मौत, चार घायल : संयुक्त राष्ट्र

अलकायदा से संबद्ध इस समूह ने हाल के कुछ वर्षों में केन्या के सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की गतिविधि तेज कर दी हैं. इस समूह ने सोमालिया के लड़ाकों से निपटने के लिए केन्या की ओर से सैनिक भेजे जाने के बाद 2011 में उससे बदला लेने की ठानी थी.

नैरोबी: केन्या में सोमालिया के साथ लगने वाली दक्षिणी सीमा पर सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में पुलिस के 11 अधिकारियों की मौत हो गई. पुलिस प्रमुख ने इस घटना की जानकारी दी.

महानिरीक्षक हिलेरी मुत्यमबई ने शनिवार को बताया कि अधिकारियों की गश्ती कार को लिबोई कस्बे के पास दामाजले हारे हारे मार्ग पर धमाका कर उड़ा दिया गया.

अब तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन संदेह है कि सोमालिया के अल शबाब आतंकवादियों ने इसे अंजाम दिया है.

पढ़ें: माली में एक शांतिरक्षक की मौत, चार घायल : संयुक्त राष्ट्र

अलकायदा से संबद्ध इस समूह ने हाल के कुछ वर्षों में केन्या के सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की गतिविधि तेज कर दी हैं. इस समूह ने सोमालिया के लड़ाकों से निपटने के लिए केन्या की ओर से सैनिक भेजे जाने के बाद 2011 में उससे बदला लेने की ठानी थी.

ZCZC
PRI ESPL INT
.NAIROBI FES1
KENYA-BLAST
Kenya: Police chief says roadside bomb kills 11 officers
         Nairobi, Oct 13 (AP) Kenya's police chief says a roadside bomb has killed 11 officers on the country's southern border with Somalia.
         Inspector General Hillary Mutyambai said Saturday the officers' patrol car was blown up on Damajale Hare Hare road near the town of Liboi.
          No one has claimed responsibility for the bomb, but al-Shabab militants from Somalia are suspected.
         The al-Qaida-linked group has increasingly targeted Kenyan security forces in recent years. It vowed to take retribution on Kenya in 2011 for sending troops into Somalia to target its fighters.
         In July, Kenyan border police killed three suspected al-Shabab members who allegedly blew up their vehicle near the Somali border. A January attack on a Nairobi luxury hotel complex by al-Shabab extremists killed 21 people. (AP)

RDK
RDK
10130155
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.