ETV Bharat / international

नाइजीरिया में 15 बंधक बोको हराम के चंगुल से बच निकले

नाइजीरिया में नौ महिलाएं और छह बच्चे बोको हराम के चंगुल से बच निकले हैं. इन्हें क्टूबर 2020 और इस साल मई में उनके गांवों से अगवा कर लिया गया था.

बोको हराम
बोको हराम
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 7:07 PM IST

लागोस : नाइजीरिया में बोको हराम द्वारा अपहृत किए गए 15 लोग महीनों तक बंधक रहने के बाद चरमपंथी संगठन के चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहे हैं. बच निकले लोगों में नौ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं. यह जानकारी बोर्नो राज्य के एक अधिकारी ने दी.

इन 15 लोगों ने राज्य की राजधानी मैदुगुरी में बोर्नो के गवर्नर बाबगना जुलुम से मुलाकात की. जुलुम ने सोमवार को कहा, 'विद्रोहियों द्वारा अपहृत की गईं इन बच्चियों और महिलाओं को देखना आज हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी का क्षण है.' उन्होंने कहा कि इन लोगों का बच निकलना प्रार्थनाओं और मेलमिलाप के जारी प्रयासों का नतीजा है. गवर्नर ने कहा कि वह वर्षों से चले आ रहे चरमपंथी विद्रोह के 'पूर्ण खात्मे' की उम्मीद करते हैं.

बच निकलने में कामयाब रहे इन लोगों को बोको हराम ने अक्टूबर 2020 और इस साल मई में उनके गांवों पर हमला कर अपहरण किया था. बोर्नो राज्य के महिला मामलों की आयुक्त जुवारिया गांबो ने कहा कि बच निकलने में कामयाब रहे लोग छह दिन तक बुनी यादी जंगल से गुजरते रहे और इसके बाद वे सुरक्षाबलों को मिल गए.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, नाइजीरिया में 2013 से अब तक एक हजार से अधिक बच्चों का अपहरण किया जा चुका है.

पढ़ें- जानें, कब और कैसे शुरू हुआ नाइजीरिया में पनपे बोको हराम का आतंक

(पीटीआई-भाषा)

लागोस : नाइजीरिया में बोको हराम द्वारा अपहृत किए गए 15 लोग महीनों तक बंधक रहने के बाद चरमपंथी संगठन के चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहे हैं. बच निकले लोगों में नौ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं. यह जानकारी बोर्नो राज्य के एक अधिकारी ने दी.

इन 15 लोगों ने राज्य की राजधानी मैदुगुरी में बोर्नो के गवर्नर बाबगना जुलुम से मुलाकात की. जुलुम ने सोमवार को कहा, 'विद्रोहियों द्वारा अपहृत की गईं इन बच्चियों और महिलाओं को देखना आज हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी का क्षण है.' उन्होंने कहा कि इन लोगों का बच निकलना प्रार्थनाओं और मेलमिलाप के जारी प्रयासों का नतीजा है. गवर्नर ने कहा कि वह वर्षों से चले आ रहे चरमपंथी विद्रोह के 'पूर्ण खात्मे' की उम्मीद करते हैं.

बच निकलने में कामयाब रहे इन लोगों को बोको हराम ने अक्टूबर 2020 और इस साल मई में उनके गांवों पर हमला कर अपहरण किया था. बोर्नो राज्य के महिला मामलों की आयुक्त जुवारिया गांबो ने कहा कि बच निकलने में कामयाब रहे लोग छह दिन तक बुनी यादी जंगल से गुजरते रहे और इसके बाद वे सुरक्षाबलों को मिल गए.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, नाइजीरिया में 2013 से अब तक एक हजार से अधिक बच्चों का अपहरण किया जा चुका है.

पढ़ें- जानें, कब और कैसे शुरू हुआ नाइजीरिया में पनपे बोको हराम का आतंक

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.