ETV Bharat / international

मिशन सागर-2 : आईएनएस ऐरावत खाद्य सामग्री लेकर पहुंचा इरिट्रिया - आईएनएस ऐरावत

आपदा संकट से जूझ रहे मित्र देशों को भारत बराबर मदद कर रहा है, इसी क्रम में खाद्य सामग्री लेकर नौसेना का जहाज आईएनएस ऐरावत इरिट्रिया पहुंचा है.

INS Airavat carrying food aid for people of Eritrea reaches Port Massawa
INS Airavat carrying food aid for people of Eritrea reaches Port Massawa
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 11:21 AM IST

इरिट्रिया : भारत प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी से जूझ रहे मित्र देशों को बराबर राहत सामग्री पहुंचा रहा है. इसी क्रम में मिशन सागर-2 के तहत भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस ऐरावत इरिट्रिया के लोगों के लिए खाद्य सामग्री लेकर मसावा पोर्ट पहुंचा.

इरिट्रिया में भारत के राजदूत सुभाष चंद ने उत्तरी सागर क्षेत्र के गवर्नर को खाद्य सामग्री सौंपी. इस दौरान इरिट्रिया नौसेना बल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 : आईएनएस ऐरावत 100 टन खाद्य सामग्री लेकर सूडान पहुंचा

यह मिशन भारत द्वारा उसके समुद्री पड़ोसियों के साथ संबंधों के महत्व को दर्शाता है. भारतीय नौसेना इस मिशन पर काम कर रही है.

स्वदेशी तकनीक से बना आईएनएस ऐरावत 19 मई 2009 से काम कर रहा है.

इरिट्रिया : भारत प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी से जूझ रहे मित्र देशों को बराबर राहत सामग्री पहुंचा रहा है. इसी क्रम में मिशन सागर-2 के तहत भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस ऐरावत इरिट्रिया के लोगों के लिए खाद्य सामग्री लेकर मसावा पोर्ट पहुंचा.

इरिट्रिया में भारत के राजदूत सुभाष चंद ने उत्तरी सागर क्षेत्र के गवर्नर को खाद्य सामग्री सौंपी. इस दौरान इरिट्रिया नौसेना बल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 : आईएनएस ऐरावत 100 टन खाद्य सामग्री लेकर सूडान पहुंचा

यह मिशन भारत द्वारा उसके समुद्री पड़ोसियों के साथ संबंधों के महत्व को दर्शाता है. भारतीय नौसेना इस मिशन पर काम कर रही है.

स्वदेशी तकनीक से बना आईएनएस ऐरावत 19 मई 2009 से काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.