इरिट्रिया : भारत प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी से जूझ रहे मित्र देशों को बराबर राहत सामग्री पहुंचा रहा है. इसी क्रम में मिशन सागर-2 के तहत भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस ऐरावत इरिट्रिया के लोगों के लिए खाद्य सामग्री लेकर मसावा पोर्ट पहुंचा.
इरिट्रिया में भारत के राजदूत सुभाष चंद ने उत्तरी सागर क्षेत्र के गवर्नर को खाद्य सामग्री सौंपी. इस दौरान इरिट्रिया नौसेना बल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 : आईएनएस ऐरावत 100 टन खाद्य सामग्री लेकर सूडान पहुंचा
यह मिशन भारत द्वारा उसके समुद्री पड़ोसियों के साथ संबंधों के महत्व को दर्शाता है. भारतीय नौसेना इस मिशन पर काम कर रही है.
स्वदेशी तकनीक से बना आईएनएस ऐरावत 19 मई 2009 से काम कर रहा है.