ETV Bharat / international

'लॉरेंजो' अटलांटिक में अब तक का सबसे खतरनाक तूफान, 5वीं श्रेणी में पहुंचा - अटलांटिक महासागर में तूफान लॉरेंजो

अटलांटिक महासागर में उठने वाला तूफान लॉरेंजो पांचवी श्रेणी के तूफान में शामिल हो चुका है. साथ ही ये तूफान काफी शक्तिशाली बताया जा रहा है. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें...

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:41 AM IST

लिसबॉन: अटलांटिक महासागर में उठने वाला तूफान लॉरेंजो काफी शक्तिशाली बताया जा रहा है. ये वर्तमान में महासागर के बीचों-बीच है. ये पांच श्रेणी के तूफानों की सूची में शामिल किया गया है. यूएसए के राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने इस बात की जानकारी दी है.

यूएसए के राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लॉरेंजो पांच श्रेणी में आने वाले तूफानों में से एक है. उत्तर और पूर्वी अटलांटिक बेसिन में अब तक आए तूफानों में ये सबसे खतरनाक माना जा रहा है. अलग-अलग पैमानों पर नापे जाने के बाद ये जानकारी हासिल की गई है.'

info etv bharat
पांचवी श्रेणी के तूफान हुआ शामिल.

अटलांटिक महासागर से लगे अफ्रीका के समुद्री इलाकों में सोमवार को तूफान उठते देखा गया. अफ्रीका के केप वर्दे द्वीप के पास ही इस तूफान का केंद्र बताया जा रहा है.

पढ़ें: तेज हुआ चक्रवात हिका, मंगलवार रात पार कर सकता है ओमान तट

तूफान के आने के साथ उठने वाली हवाओं की गति 160 मील प्रति घंटे मापी गई है. हवाओं की रफ्तार काफी अधिक बताई जा रही हैं. एनएचसी की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि लॉरेंजो वर्तमान में अजोरेस से 2,285 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम की दिशा में है.

hurricane etv bharat
तूफान के बारे में मिली पहली सूचना.

एनएचसी ने लोगों को सचेत करते हुए ये भी कहा कि रविवार तक ये काफी प्रभावी रहेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि तूफान का असर कम होना रविवार रात शुरू होगा. वहीं दूसरी ओर ये भी दावे किए जा रहे हैं कि ये जब तक अजोरेस पहुंचेगा तब तक काफी बड़ा और शक्तिशाली तूफान हो जाएगा.

लिसबॉन: अटलांटिक महासागर में उठने वाला तूफान लॉरेंजो काफी शक्तिशाली बताया जा रहा है. ये वर्तमान में महासागर के बीचों-बीच है. ये पांच श्रेणी के तूफानों की सूची में शामिल किया गया है. यूएसए के राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने इस बात की जानकारी दी है.

यूएसए के राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लॉरेंजो पांच श्रेणी में आने वाले तूफानों में से एक है. उत्तर और पूर्वी अटलांटिक बेसिन में अब तक आए तूफानों में ये सबसे खतरनाक माना जा रहा है. अलग-अलग पैमानों पर नापे जाने के बाद ये जानकारी हासिल की गई है.'

info etv bharat
पांचवी श्रेणी के तूफान हुआ शामिल.

अटलांटिक महासागर से लगे अफ्रीका के समुद्री इलाकों में सोमवार को तूफान उठते देखा गया. अफ्रीका के केप वर्दे द्वीप के पास ही इस तूफान का केंद्र बताया जा रहा है.

पढ़ें: तेज हुआ चक्रवात हिका, मंगलवार रात पार कर सकता है ओमान तट

तूफान के आने के साथ उठने वाली हवाओं की गति 160 मील प्रति घंटे मापी गई है. हवाओं की रफ्तार काफी अधिक बताई जा रही हैं. एनएचसी की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि लॉरेंजो वर्तमान में अजोरेस से 2,285 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम की दिशा में है.

hurricane etv bharat
तूफान के बारे में मिली पहली सूचना.

एनएचसी ने लोगों को सचेत करते हुए ये भी कहा कि रविवार तक ये काफी प्रभावी रहेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि तूफान का असर कम होना रविवार रात शुरू होगा. वहीं दूसरी ओर ये भी दावे किए जा रहे हैं कि ये जब तक अजोरेस पहुंचेगा तब तक काफी बड़ा और शक्तिशाली तूफान हो जाएगा.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.