पोर्ट ऑ प्रिंस : हैती के मुख्य अभियोजक ने मंगलवार को एक न्यायाधीश से राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे (President Jovenel Moise) की हत्या के लिए प्रधानमंत्री एरियल हेनरी (Prime Minister Ariel Henry) के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने हेनरी के विदेश जाने पर रोक लगाने की अपील की.
पोर्ट ऑ प्रिंस के अभियोजक बेड-फोर्ड क्लाउडे ने मंगलवार को हेनरी से मिलने का अनुरोध किया था. वह पूछना चाहते थे कि मोइसे की हत्या में शामिल एक प्रमुख संदिग्ध ने हत्या के कुछ घंटों के बाद उन्हें दो बार फोन क्यों किया. क्लाउडे ने कहा, 'हेनरी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. उनके खिलाफ आरोप तय किये जाने चाहिए.'
ये भी पढ़ें - नाइजीरिया में जेल पर हमला, 240 कैदी फरार
एक प्रवक्ता ने कहा कि हेनरी ने इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. क्लाउडे ने कहा कि संदिग्ध ने हत्या वाले दिन यानी सात जुलाई को तड़के 4 बजकर 3 मिनट और 4 बजकर 20 मिनट पर हेनरी को फोन किया था. उन्होंने कहा कि इस बात के भी सबूत हैं कि संदिग्ध जोसेफ बेडियो उस समय मोइसे के घर के आसपास था.
(पीटीआई-भाषा)