कानो: नाइजीरिया में कुछ बंदूकधारियों ने आठ गांवों में गोलियां चला कर कम से कम 40 लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया. देश की आपात सेवाओं ने गुरूवार को यह जानकारी दी.
ये बंदूकधारी मोटरसाइकिलों से आये और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
पढ़ें: हांगकांगः प्रदर्शनकारियों ने की संसद में घुसने की कोशिश, पुलिस का बल प्रयोग
आपात सेवाओं के प्रवक्ता इब्राहिम आदु हुसैन ने एएफपी को बताया कि अब तक 40 लाशें बरामद की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव दलों को लाशें अभी भी मिल रही हैं और मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा कि इस घटना में दर्जनों लोग घायल हैं और करीब दो हजार ग्रामीणों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.